Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : ड्यूमिनी, ताहिर ने श्रीलंका की पारी 133 रनों पर समेटी

Published

on

सिडनी,ज्यां-पॉल-ड्यूमिनी,इमरान-ताहिर,गेंदबाजी,दक्षिण-अफ्रीका,आईसीसी-विश्व-कप-2015,नुवान-कुलासेकरा,थिरांडू-कौशल,श्रीलंका

Loading

सिडनी | ज्यां पॉल ड्यूमिनी (29-3) की हैट्रिक और इमरान ताहिर (26-4) की शानदार स्पिन गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर बुधवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीलंका की पारी 133 रनों पर समेट दी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवरों का सामना किया। तीन रन के कुल योग पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद बीते संस्करण की उपविजेता श्रीलंकाई टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।

ड्यूमिनी ने एंजेलो मैथ्यूज (19), नुवान कुलासेकरा (1) और थिरांडू कौशल (0) के रूप में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए और इस विश्व कप में पहली और इस साल की दूसरी हैट्रिक पूरी की। श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने सबसे अधिक 45 रन बनाए जबकि लाहिरू थिरिमान्ने ने 41 रनों का योगदान दिया। थिरिमान्ने और संगकारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई जो आज इस टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही। मैथ्यूज और संगकारा ने पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की कुशलता और अनुशासन के आगे कुशल परेरा (3), तिलकरत्ने दिलशान (0), माहेला जयवर्धने (4), थिसिरा परेरा (0) कुछ खास नहीं कर सके। इस विश्व कप में लगातार चार शतक लगाकर कीर्तिमान स्थापित करने वाले संगकारा की 96 गेंदों की पारी में तीन चौके शामिल हैं जबकि थिरिमान्ने ने 48 गेंदों पर पांच चौके लगाए।

अपनी फिरकी में श्रीलंका को फंसाने वाले ड्यूमिनी औरा इमरान ताहिर के अलावा दक्षिण फ्रीका की ओर से डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और केल एबॉट ने एक-एक विकेट लिया। श्रीलंकाई टीम पूल-ए में तीसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम-8 दौर में पहुंची है जबकि द. अफ्रीका ने पूल-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल तक का टिकट कटाया है। श्रीलंका ने छह में से चार मैच जीते थे और दो में उसे हार मिली थी। दूसरी ओर, द. अफ्रीका ने भी छह में से चार मैच जीते थे। दो में उसे हार मिली थी। पूल-ए में न्यूजीलैंड 12 अंकों के साथ पहले और आस्ट्रेलिया नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। पूल-बी में भारत ने अपने सभी छह मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया था।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending