Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इस बिल्ली में है चमत्कारिक शक्तियां, पल भर में कर देती है लोगों की परेशानी दूर

Published

on

Vastu, Fengshui, Fengshui tips, Cat, Fengshui cat, Business, Golden cat, Directions, Blue Cat

Loading

अगर आप अपने बिजनेस को निरंतर बढाने के लिए प्रयासरत  है, लेकिन फिर भी उन ऊंचाईयो पर पहुंच नहीं पाते हैं, जहां पहुंचना है। कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे। तो घबवराईए मत हम आपको कुछ एेेसा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप शायद हैरान हो जायेंगे|

 

फेंगशुई में बहुत तरह की चीजें हैं जैसे लॉफिंग बुद्धा, विंड चाइम और लकी कैट, जिन्हें अपने घर और ऑफिस में रखकर आप अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। आज हम आपको लकी कैट से जुड़े फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की परेशानियों के साथ-साथ बिज़नेस में  भी आई मुसीबतों को भी दूर कर सकते हैं।

 

गोल्डन रंग की लकी कैट को आप अपने घर में गुड लक बढ़ाने के लिए रख सकते हैं। यह घर में ख़ुशहाली लेकर आती है। अगर आप लंबे समय से स्वास्थ्य  से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो इसके लिए आप अपने कमरे की पूर्व दिशा में हरे रंग की लकी केट रखें। इससे स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है।

अपने परिवार को लोगों की बुरी नज़र से बचाने के लिए आप घर में नीले रंग की लकी केट को उत्तर दिशा में रखें।  इसके साथ ही घर से नकारात्मक ऊर्जा से भी छुटकारा मिलता है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending