Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पुलिस को है नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले फेसबुक यूज़र मोहम्मद अफ्फान की तलाश

Published

on

Loading

लखनऊ। हमारे देश में यूं तो सभी को बोलने और अपने विचार व्यक्त करने का एक समान अधिकार है लेकिन बोलने की भी कुछ मर्यादाएं तय हैं। इन्हीं मर्यादाओं का उलंघन करने वाले एक फेसबुक यूज़र मोहम्मद अफ्फान की पुलिस को तलाश है। प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले इस फेसबुक यूज़र की तलाश सहारनपुर पुलिस कर रही है। देवबंद कोतवाली पंकज त्यागी का कहना है कि पुलिस फरार हुए आरोपी का पता लगाकर उसे जल्द ही पकड़ लेगी।

देवबंद के रहने वाले एक युवक ने कैराना उप चुनाव में आए नतीजों को लेकर अपने फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट डाली थी और अंतर को मामूली बताया था। इसी बीच देवबंद के ही रहने वाले मोहमद अफ्फान नाम के एक युवक ने इस पोस्ट पर अभद्र कमेंट किया था। यह कमेंट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर था। इसके बाद पोस्ट करने वाले युवक ने अपने पोस्ट पर किए गए कमेंट की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी देने के साथ-साथ तहरीर देते हुए प्रधानमंत्री पर फेसबुक के जरिए अभद्र कमेंट करने वाले युवक के खिलाफ मामाल दर्ज कराने की मांग की। इस तहरीर के आधार पर देवबंद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। अब पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह है पूरा मामला

भाजपा नेता नितिन गुप्ता निवासी मोहल्ला कैलाशपुरम ने फेसबुक पर देवबंद विधानसभा के नाम से एक पेज बना रखा है। नितिन गुप्ता ने बताया कि उपचुनाव के नतीजे आने के बाद गुरूवार की रात उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली थी जिसमे लिखा था कि “कैराना में अकेली भाजपा को 2 लाख 45 हजार वोट और गठबंधन को 2 लाख 87 हजार वोट”। जिस पर शुक्रवार को अफ्फान नाम के एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। जिसके बाद गुस्साए भाजपाइयों ने थाने पहुँच कर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

नेशनल

सीएम बने रहेंगे केजरीवाल, कोर्ट ने पद से हटाने वाली याचिका की खारिज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अपने पद पर बने नहीं रह सकते हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि ये कार्यपालिका से जुड़ा मामला है। दिल्ली के उपराज्यपाल इस मामले को देखेंगे और फिर वह राष्ट्रपति को इस भेजेंगे। इस मामले में कोर्ट की कोई भूमिका नहीं है।

केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए याचिका दिल्ली के रहने वाले सुरजीत सिंह यादव ने दी है, जो खुद किसान और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं। सुरजीत सिंह यादव का कहना था कि वित्तीय घोटाले के आरोपी मुख्यमंत्री को सार्वजनिक पद पर बने रहने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। याचिकाकर्ता सुरजीत ने अपनी याचिका में कहा था कि केजरीवाल के पद पर बने रहने से न केवल कानून की उचित प्रक्रिया में दिक्कत आएगी, बल्कि न्याय प्रक्रिया भी बाधित होगी और राज्य में कांस्टीट्यूशनल सिस्टम भी ध्वस्त हो जाएगा।

याचिका में कहा गया था कि सीएम ने गिरफ्तार होने के कारण एक तरह से मुख्यमंत्री के रूप में अपना पद खो दिया है, चूंकि वह हिरासत में भी हैं, इसलिए उन्होंने एक लोक सेवक होने के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने से खुद को अक्षम साबित कर लिया है, अब उन्हें इस मुख्यमंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहिए।

 

Continue Reading

Trending