Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर सीबीआई रेड, केजरीवाल बोले- पीएम मोदी क्या चाहते हैं?

Published

on

Loading

दिल्ली में आप सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा। सीबीआई की टीम ने दिल्ली के अलग-अलग योजनाओं के लिए भर्ती की गई क्रिएटिव डिजाइनर की टीम को लेकर यह कार्रवाई की।

मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पीडब्ल्यूडी विभाग में क्रिएटिव लोगों को नियुक्त करने के लिए सीबीआई ने मेरे घर पर रेड की है।


सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी में आर्किटेक्ट्स की भर्ती के लिए कथित तौर पर नियमों के उल्लंघन को लेकर सत्येंद्र जैन, तत्कालीन चीफ इंजीनियर एसके श्रीवास्तव समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अधिकारियों के मुताबिक जैन के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के आवासों, अन्य व्यक्तियों समेत 5 और जगहों पर छापे मारे गए। सत्येंद्र जैन पर पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला चल रहा है।

सीबीआई की कार्रवाई पर एक बार फिर से राजनीति गर्मा गयी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के घर पर पड़े छापे के बाद एक बार फिर से प्रधानमंत्री को अपने ट्वीट के जरिए घेरा है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीएम मोदी क्या चाहते हैं?’

वहीं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सत्येंद्र जैन के घर सुबह-सुबह सीबीआई की रेड चल रही है। आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक आदि के डिजाइन के लिए ‘क्रिएटिव डिजायनर टीम’ की सेवाएं लीं।’ सिसोदिया ने अपने ट्वीट में ये भी दावा किया कि पूर्व एलजी नजीब जंग ने जाते-जाते सीबीआई को यह मामला सौंपा था। जबकि जंग की एक अन्य शिकायत को दो दिन पहले सीबीआई बंद कर चुकी है।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending