Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ब्रिटेन ने पूछा- माल्या किस जेल में रहेंगे तो पीएम मोदी ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर छूट गए छक्के

Published

on

Loading

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भगौड़े कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मामले में भारतीय जेलों को लेकर ब्रिटिश अदालत के सवाल पर कड़ा रुख अपनाया है। सुषमा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ समिट के दौरान ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे के सामने न सिर्फ माल्या का मुद्दा उठाया बल्कि इस बारे में बेहद सटीक जवाब भी दिया।

दरअसल, हाल ही में माल्या के वकीलों ने भारतीय जेलों की खराब स्थिति का मामला उठाना शुरू किया है। उनका कहना है कि भारतीय जेलों की स्थिति बेहद खराब है, जहां माल्या को नहीं भेजा सकता। यह मुद्दा ब्रिटिश पीएम ने भी उठाया।

इस पर मोदी का टका सा जवाब दिया था, ‘ब्रिटिश सरकार को भारतीय जेलों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। माल्या को उन्हीं जेलों में रखा जाएगा, जहां ब्रिटिश सरकार ने गांधी, नेहरू व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को रखा था।’

दरअसल, सुषमा स्वराज सोमवार को विदेश मंत्रालय की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान एक पत्रकार ने जब उनसे विजय माल्या के भारत वापस आने की बात कही तो सुषमा ने कहा कि भारत की ओर से कानूनी तौर पर लड़ाई जारी है। हमने ब्रिटेन को प्रत्यर्पण की सिफारिश भेज दी है।

बता दें कि माल्या ने अपने बचाव में कहा था कि भारत की जेलें ठीक नहीं है। इसके बाद ब्रिटिश कोर्ट ने जेलों की जांच करने की बात कही थी। सुषमा ने आगे कहा कि हमने विजय माल्या को भारत भेजने की अर्जी भेज दी है। इसमें एक मामला 12 बैंकों के कंसोर्टियम ने दाखिल किया था जिसे वे जीत गए हैं और उन्हें कह दिया गया है कि वे कर्ज वसूली कर सकते हैं।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending