Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बड़ी खबर : पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव का ऐलान

Published

on

Loading

पाकिस्तान में आम चुनाव की घोषणा की गई है। ये चुनाव 25 जुलाई 2018 को कराए जाएंगे। एएनआई के अनुसार पाकिस्तान 25 जुलाई को आम चुनाव होगा और राष्ट्रपति ममून हुसैन ने तारीख को मंजूरी दे दी है, चुनावी अधिकारियों ने शनिवार को कहा, क्योंकि सरकार अपने अंतिम सप्ताह कार्यालय में प्रवेश करती है।

पाकिस्तान की सरकार और संसद 31 मई को भंग हो जाएगी। जिसके बाद पाकिस्तान का प्रशासन एक अंतरिम प्रधानमंत्री चलाएगा। संसद में प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की सलाह से कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना जाएगा। दोनों पक्षों की ओर से 3-3 नामों की सिफारिश की जाएगी जिसमें से सर्वमान्य उम्मीदवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्ति किया जाएगा।

पाकिस्तान में एक जून से कार्यवाहक सरकार कमान संभाल लेगी और नई सरकार को गठन तक शासन करेगी। यह लगातार दूसरी बार हुआ है जब किसी चुनी हुई सरकार ने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कुल 10.5 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें करीब 6 करोड़ पुरुष और 4.6 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं।

हालांकि, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी और विपक्ष के बीच राजनीतिक खींचतान की वजह से नए अंतरिम प्रधानमंत्री की घोषणा में देरी कर दी थी। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तेहरिक-ए-इंसाफ, या जस्टिस पार्टी, सत्तारूढ़ पार्टी के लिए मुख्य चुनौती है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending