Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उद्धव ठाकरे के बिगड़े बोल, कहा- योगी को उन्हीं की चप्पल से चाहता हूं पीटना

Published

on

Loading

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने योगी को भोगी बताते हुए कहा है कि शिवाजी की प्रतिमा को माला पहनाते समय चप्पल पहनने वाले योगी को उसी चप्पल से मारना चाहिए।

ठाकरे इतने पर नहीं रुके। उन्होंने कहा कि ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है और यह सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन योगी ने ऐसा नहीं किया? उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है? यह शिवाजी महाराज का अपमान है।

योगी को ढोंगी सीएम करार देते हुए उद्धव ने कहा, ‘उन्होंने चप्पल पहनकर शिवाजी की प्रतिमा को माला पहनाई। मेरा मन किया कि उन्हें उन्हीं की चप्पल से उनके चेहरे पर मारू। वह कोई योगी नहीं हैं वह भोगी है। यदि वह योगी होते तो सबकुछ छोडक़र चले जाते और गुफा में जाकर रहते। लेकिन वह जाकर सीएम की कुर्सी पर बैठ गए हैं।’

गौरतलब है कि पालघर उपचुनाव में पूर्वांचल के वोटर्स को रिझाने के लिए विरार पूर्व में बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने रैली की थी। ठाकरे के मुताबिक, मुंबई में शिवाजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए योगी आदित्यनाथ ने खड़ाऊं पहन रखा था। बता दें कि पालघर से बीजेपी सांसद चिंतामन वनागा की आकस्मिक मौत के बाद से यह सीट खाली है। इसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार राजेंद्र गावित को टिकट दिया है।

महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन में रही शिवसेना ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आज भाजपा एक सनकी खूनी बन गई है। जो उसके सामने आने वाले किसी को भी मार सकती है। नासिक और परभानी में सेना की जीत केवल एक शुरुआत है और हमारी पालघर उप-चुनाव में जीत ट्रेलर होगा। यह उत्थान महाराष्ट्र की राजनीति को बदलकर रख देगा।’

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending