Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी की लोकप्रियता घटी, जनता नहीं है पूर्ण बहुमत देने के मूड में, सामने आई सर्वे रिपोर्ट

Published

on

मोदी

Loading

2014 में मोदी लहर की वजह से बीजेपी ने अपने दम पर 282 सीटें जीती थीं। बीजेपी की इस प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया जाता है। कहा जाता है कि यह नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व का ही जादू था जिससे बीजेपी ने इतनी बड़ी जीत हासिल की। 2014 के बाद बीजेपी राज्य दर राज्य अपनी सरकार बनाने में सफल रही। अब आलम यह है कि इस समय ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है।

मोदी

साभार इंटरनेट

पिछले दिनों बीजेपी एक और राज्य कर्नाटक में सरकार बनाते बनाते रह गई। माना जा रहा है कि बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थी। इसी वजह से वह कांग्रेस और जेडीएस को हल्के में ले रही थी। बीजेपी के इस ढिलाई से कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बन गई। शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को सदन में फ्लोर टेस्ट देना है जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार रहेगी या नहीं।

मोदी

साभार इंटरनेट

इस सियासी उथल पुथल के बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानने के लिए सर्वे किया है। इस सर्वे में ये बात निकलकर सामने आई है कि 2019 मोदी सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। हालांकि सर्वे में मोदी सरकार सत्ता पर काबिज होते दिख रही है लेकिन वह 2014 की तरह अकेले बहुमत की सरकार बनाते हुए नजर नहीं आ रही है। इस सर्वे में पीएम मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर भी हैरान करने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं। पिछले चार सालों में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है तो वहीं पीएम मोदी की घटी है।

मोदी

साभार इंटरनेट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता की बात करें तो अभी राहुल गांधी 24% लोगों की पसंद हैं। जनवरी 2018 में राहुल गांधी 20% लोगों की पसंद थे। वहीं पीएम मोदी की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ प्रधानमंत्री 34% लोगों की पसंद बने हुए हैं। सर्वे के मुताबिक पिछले चार साल में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता निम्नतम स्तर पर हैं।

बता दें कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ ने CSDS-लोकनीति के साथ मिल कर यह सर्वे किया है। ये सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच किया गया। इस सर्वे में 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 विधानसभा सीटों पर जाकर 15859 लोगों की राय ली गई।

 

नेशनल

बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

Published

on

Loading

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बांदा जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक जेल से लाते वक्त मुख्तार बेहोश था। मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। 9 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के लिए तैनात किया गया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रिंसिपल ने चुप्पी साधी हुई है। उधर मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है। इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है।

प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि मुख़्तार अंसारी की तबियत रात में अचानक खराब हो जाने और शोचालय में गिर जाने के कारण उसे तत्काल जेल डॉक्टर ने उपचार दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को अवगत कराकर डॉक्टर्स की टीम बुलायी गई थी। डॉक्टर्स ने मुख्तार  को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद बंदी मुख्तार अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती करा दिया गया था।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे। पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending