Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

खुशखबरी : फसल वर्ष 2017-18 में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन

Published

on

Loading

इस बार भारत कि जनता और सरकार के लिए खुशखबरी। इस वर्ष के तीसरे अग्रिम अनुमान में बताया गया है कि फसल वर्ष 2017-18 में खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 27.95 करोड़ टन रहेगा।

फसल वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) में खाद्यान्नों का उत्पादन रिकॉर्ड 27.95 करोड़ टन होने का अनुमान है। गेहूं, चावल और मक्का के अलावा चना व उड़द समेत दलहनों का कुल उत्पादन भी इस साल रिकॉर्ड रहने का अनुमान जारी किया गया है।

केंद्रीय कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को फसल वर्ष 2017-18 (जुलाई-जून) के लिए जारी तीसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के मुताबिक, चावल का उत्पादन रिकॉर्ड 11.15 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि देश में इस साल गेहूं का उत्पादन 9.86 करोड़ टन रहने का अनुमान है। पोषक/मोटे अनाज का उत्पादन भी रिकॉर्ड 448.7 लाख टन होने का अनुमान है। मक्का का उत्पादन 268.8 लाख टन है। दलहनों का उत्पादन 245.1 लाख टन है, जिसमें चना 111.6 लाख टन, अरहर 41.8 लाख टन, उड़द 32.8 लाख टन है।

तिलहनों का कुल उत्पादन 306.4 लाख टन होने का अनुमान है, जिसमें सोयाबीन 109.3 लाख टन, मूंगफली 89.4 लाख टन, तोरिया व सरसों 80.4 लाख टन, अरंडी 14.9 लाख टन होने का आकलन किया गया है।

इस साल कपास का उत्पादन 348.6 लाख गांठ (170 किलो प्रति गांठ) होने का अनुमान है।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक, इस साल देश में गन्ना उत्पादन 35.51 करोड़ टन होने का अनुमान है। मंत्रालय के मुताबिक, साल 2017 के दौरान मानसून सामान्य रहने और सरकार की ओर से नीतिगत पहलों के फलस्वरूप चालू वर्ष के दौरान खाद्यान्नों का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। इनपुट आईएएनएस

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending