Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में साद हरीरी की पार्टी ‘फ्यूचर मूवमेंट’ अपनी एक-तिहाई संसदीय सीटें हारी

Published

on

Loading

लेबनान के प्रधानमंत्री की पार्टी ‘फ्यूचर मूवमेंट’ रविवार को हुए संसदीय चुनाव में अपनी एक तिहाई सीटें हार गई है। पार्टी ने सिर्फ 21 सीटें जीती हैं, जो पिछले चुनाव में जीती 33 सीटों से 12 कम है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, बेरूत में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री साद हरीरी ने कहा कि उन्हें रविवार को हुए चुनाव में बेहतर नतीजों की उम्मीद थी ताकि उनकी सुन्नी मुस्लिम पार्टी अधिक इसाई और शिया मुस्लिम सदस्यों के साथ अधिक बड़ा गठबंधन बना सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनाव में बेहतर नतीजें हासिल करने के लिए थोड़ा और प्रयास करना चाहिए था।

हरीरी ने रविवार को हुए 49.2 फीसदी मतदान प्रतिशत के लिए नए चुनाव कानून को लोगों द्वारा नहीं समझ पाने को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। देश में पहली बार चुनाव की आनुपातिक प्रणाली लागू की गई है, जिससे विदेश में रह रहे लेबनान के लोगों को भी मतदान देने का अधिकार मिल जाएगा।

इनपुट आईएएनएस

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अपने नागरिकों की मौत से भड़का चीन, घटना की गहन जांच की मांग की

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अपने चार नागरिकों की हत्या के बाद चीन भड़का हुआ है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी हमले के तुरंत बाद चीन के दूतावास पहुंचे और राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की कड़ी निंदा की, उन्होंने हमले को पाक चीन की दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।

चीनी नागरिकों पर हुए हमले पर सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान के अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने कहा है कि यह हमला पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी की तरह है। ये बताता है कि पाकिस्तान को अभी सुरक्षा क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में उन्होंने इस हमले को उस हमले की कॉपी बताया जो 2021 में किया गया था, जिसमें 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस लेख में ये भी कहा गया है कि इस तरह के हमले बताते हैं कि आतंकी ताकतें चीन और पाकिस्तन के आर्थिक गलियारे की सफलता नहीं देखना चाहती हैं और लगातार इसे विफल करने की साजिश रच रही हैं।

उधर अपने नागरिकों की मौत के बाद चीन ने घटना की गहन जांच की मांग भी कर डाली है। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने आपात कार्य शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, दोषियों को कठोर सजा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने की मांग की है।”

Continue Reading

Trending