Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सोचा नहीं था अंग्रेजी फिल्म का निर्देशन कर पाऊंगा : चोपड़ा

Published

on

फिल्मकार,विनोद-चोपड़ा,ब्रोकन-हॉर्सेज,हॉलीवुड,निर्माता-निर्देशक,अमेरिका-मेक्सिको

Loading

मुंबई | फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा अंग्रेजी फिल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ से हॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हिंदी माध्यम के स्कूल से पढ़े हैं और कभी सोचा नहीं था कि अंग्रजी भाषा की फिल्म का निर्देशन कर पाएंगे।

चोपड़ा के लिए ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सपने के पूरा होने जैसा है। चोपड़ा ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, “मेरे लिए ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ फिल्म नहीं है, यह मेरा सपना है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक अंग्रेजी फिल्म की कहानी लिखूंगा और फिल्म का निर्माता-निर्देशक होऊंगा।” उन्होंने कहा, “कभी नहीं सोचा था कि जेम्स कैमरन और अल्फांसो कुआरन जैसे फिल्मकार फिल्म देखने के बाद इतनी अच्छी टिप्पणियां करेंगे।”

चोपड़ा और अभिजात जोशी द्वारा लिखी गई ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ की कहानी अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रतिद्वंद्वी गिरोहों की जंग, भाईचारा, वफादारी के सिद्धांत और हिंसा की प्रवृति पर आधारित है। फिल्म 10 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending