Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

जल स्रोतों के संरक्षण पर काम रहीं ग्राम पंचायतों को मिला पुरस्कार

Published

on

Loading

उत्तराखंड में जल संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए एफआरआई देहरादून में उत्तराखंड विक्रेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना के अन्तर्गत क्लाइमेट रेजिलेंस माउंटेन एग्रीकल्चर सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जल श्रोतों के संरक्षण से जुड़ी ग्राम पंचायतों को सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में जलागम प्रबन्ध निदेशालय द्वारा प्रकाशित ग्राम्य विकास से सम्बन्धित केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित पुस्तक केन्द्राभिसरण व क्लाइमेट रेजिलेंस इनिशिएटिव पुस्तकों का विमोचन भी किया।

ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण कार्यों पर दिया जाएगा ज़ोर।

उत्तराखंड में मौजूदा समय में जल श्रोतों के संवर्द्धन और संरक्षण से जुड़े ग्राम पंचायतों में देहरादून के रायपुर ब्लाॅक के अपर तलाई एवं अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लाॅक के मलाड ग्राम पंचायत को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी विकासखंड के भेसखाल को द्वितीय पुरस्कार तथा 06 अन्य ग्राम पंचायतों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि सेमिनार के आयोजन का मकसद जलवायु परिवर्तन पर गहनता से विचार करना है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के दौर में हमें स्वयं को भी परिवर्तित करना होगा। उन्होंने कहा कि आज सोच को बदलने की जरूरत है। बाजार की मांग पर उत्पादों का वैल्यू एडिशन करना होगा।

जल संरक्षण से जुड़ी केन्द्राभिसरण व क्लाइमेट रेजिलेंस इनिशिएटिव पुस्तकों का किया गया विमोचन ।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा बागेश्वर की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए मंडुए के बिस्कुट का जिक्र करते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों का वैल्यू एडिशन के जरिए उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।

उत्तराखंड

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

Published

on

Loading

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक फरार है। अब अब्दुल मलिक को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। उधर, हल्द्वानी सिविल कोर्ट ने अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। नैनीताल पुलिस और प्रशासन की ओर से आदेश के अनुपालन की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। नैनीताल पुलिस का कहना है कि आज से इस मामले में आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अब्दुल मलिक पर धार्मिक भावनाएं भड़काकर पुलिस और प्रशासन टीम पर हमला करने के संगीन आरोप के साथ ही सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द कर मस्जिद और मदरसा बनाने का भी आरोप है। हल्द्वानी हिंसा में 6 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई अब्दुल मलिक से की जाएगी। पुलिस मलिक की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है।

बता दें कि हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के लोग, निगमकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए थे। जबकि, छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 31 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Continue Reading

Trending