Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

छह फिट बर्फ की चादर से ढका हेमकुंट साहिब तीर्थ का रास्ता

Published

on

Loading

उत्तराखंड के चमोली जिले में 15,200 फुट की ऊंचाई पर सुंदर झील के किनारे पहाड़ों के बीचोबीच बना तीर्थ स्थल हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा पूरी तरह से बर्फ से ढक गया है। बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब तीर्थ के चारों ओर 5-6 फीट की गहरी बर्फ जमी हुई है। जिससे रास्ते पर होने वाला आवागमन पूरी तरह से बंद है।

हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा सिखों के प्रमुथ तीर्थ स्थलों में से एक है। इस इलाके में जमी बर्फ की सफाई 25 अप्रैल से शुरू होगी।

चमोली जिले में 15,200 फुट की ऊंचाई पर सुंदर झील के किनारे पहाड़ों के बीचोबीच बना है हेमकुंट साहिब तीर्थ। ( फोटो – एएनआई)

हेमकुंट साहिब तीर्थ स्थल की विशेषताएं

उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारधाम की तरह हेमकुंट साहिब तीर्थ के कपाट सर्दियों में भारी बर्फवारी के कारण बंद कर दिए जाते हैं, जो गर्मियों में दोबारा खोले जाते हैं।

हेमकुंट साहिब के दर्शन के बाद श्रद्धालु गोविंदघाट से 13 किमी दूर घांघरिया क्षेत्र में रात में रुक कर आराम करते हैं।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के गोविंद घाट से पैदल चढ़ाई करने के बाद हेमकुंट साहिब पहुंचा जाता है।

हेमकुंट साहिब के आसपास जमा हुई बर्फ को काटकर चारधाम यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाया जाता है।

 

उत्तराखंड

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

Published

on

Loading

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक फरार है। अब अब्दुल मलिक को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। उधर, हल्द्वानी सिविल कोर्ट ने अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। नैनीताल पुलिस और प्रशासन की ओर से आदेश के अनुपालन की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। नैनीताल पुलिस का कहना है कि आज से इस मामले में आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अब्दुल मलिक पर धार्मिक भावनाएं भड़काकर पुलिस और प्रशासन टीम पर हमला करने के संगीन आरोप के साथ ही सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द कर मस्जिद और मदरसा बनाने का भी आरोप है। हल्द्वानी हिंसा में 6 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई अब्दुल मलिक से की जाएगी। पुलिस मलिक की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है।

बता दें कि हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के लोग, निगमकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए थे। जबकि, छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 31 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Continue Reading

Trending