Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या राय की सगाई, तस्वीरों में देखें

Published

on

Loading

एक ही राज्य बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पिता लालू प्रसाद यादव व पूर्व मुख्यमंत्री मां राबड़ी देवी के पुत्र तेजप्रताप यादव की सगाई ऐश्वर्या राय के साथ संपन्न हो गई। ऐश्वर्या राय पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद की पौत्री व पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की पुत्री हैं। तस्वीरों में देखें तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई का उत्सव।

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई, तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई, तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई का कार्यक्रम पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रहा था। तेजप्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं।

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई, तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई, तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई, तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई का कार्यक्रम पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रहा था। तेजप्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं।

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई, तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई, तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई, तस्वीरों में देखें

इस सगाई कार्यक्रम में तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद शामिल नहीं होंगे। तेजप्रताप यादव के छोटे भाई व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपने सभी कार्यक्रम दो दिनों के लिए स्थगित कर दिए हैं।

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप यादव व ऐश्वर्या की सगाई तस्वीरों में देखें

तेजप्रताप की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पत्रकारों को बताया कि सगाई में दोनों परिवारों के लोग ही शमिल होंगे। उन्होंने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने ही बहू को खोजा है। ऐश्वर्या संस्कारी और सुशील है।” उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों के बीच बहुत दिनों से संबंध है और अब यह संबंध रिश्तेदारी में बदलने वाला है।

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई को पटना में होगी। विवाह समारोह वेटनरी मैदान में होगा।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending