Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पत्नी सारा सिंह की हत्या मामले में अमनमणि की जमानत बरकरार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पत्नी सारा सिंह की हत्या के आरोपी उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी की जमानत बरकरार रहेगी, क्योंकि बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और पीड़िता की मां द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जमानत के फैसले को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एके सीकरी के नेतृत्व वाली पीठ ने जांच एजेंसी और सारा की मां सीमा सिंह द्वारा अमनमणि की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी।

अमनमणि (35 वर्ष) नौतनवा से विधायक हैं। इससे पहले नौ मार्च, 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अमनमणि को जमानत दी थी। सीमा सिंह ने दावा किया था कि जमानत पर रिहा होने के बाद से अमनमणि उन्हें धमका रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दो मई, 2017 को दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और मुकदमा लड़ना जारी रखने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। सीबीआई ने आठ फरवरी, 2017 को पत्नी की हत्या के मामले में अमनमणि के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया। सारा की हत्या जुलाई 2015 में हुई थी। शुरू में इसे सड़क दुर्घटना माना गया, हालांकि उनके माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनके पति अमनमणि ने उनकी हत्या की है।

यह मामला फिर सीबीआई को सौंपा गया, जिसने उन्हें गिरफ्तार किया और फिर 25 नवंबर, 2016 को उन्हें जेल भेज दिया गया। पार्टी-विरोधी गतिविधियों के चलते 23 फरवरी, 2016 को समाजवादी पार्टी ने अमनमणि को पार्टी से निकाल दिया और बाद में उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नौतनवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा।

उनके पिता अमरमणि और उनकी मां मधुमणि को भी 2007 में सीबीआई अदालत ने कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

इनपुट- आईएएनएस

उत्तर प्रदेश

जौनपुर की चुनावी जंग हुई रोचक, बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को बनाया उम्मीदवार

Published

on

Loading

लखनऊ। बसपा ने उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि दूसरी ओर सपा ने एक वक्त में मायावती के करीबी रहे बाबू सिंह कुशवाहा को यहां से टिकट दिया है। वहीं बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री कृपाशंकर सिंह को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है।

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक पहले बाहुबली धनंजय सिंह के सपा से चुनाव लड़ने की अफवाहों से सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई थी। इसके बाद उन्हें सजा हो गई और उनका लोकसभा चुनाव लड़ना टल गया। इन सबके बीच सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा को इस सीट से मैदान में उतार दिया। इसके बाद बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी को टिकट देकर यहां मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है। उन्होंने बीएसपी के ऐलान के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘जय भीम जय जौनपुर’। उनके इस पोस्ट से सियासी हलचल बढ़ गई है।सूत्रों की मानें तो अब जौनपुरी सीट पर सियासी जंग काफी रोचक हो गई है।

इससे पहले उन्होंने धनंजय सिंह के जेल जाने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा था, ‘आप सभी से एक अपील।हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है जिसका हमें सम्मान करना‌ चाहिए व साथ ही साथ अपने नेता श्री धनंजय जी का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता अथवा दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा था, ‘कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए ग़लत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया, कृपया आप भी संयम बनाएं, धैर्य से काम लें।आपके नेता को आपके सहानुभूति की जरूरत है। उम्मीद करती हूं कि आप मेरी बातों पर अमल करेंगे।बता दें कि जौनपुर सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।

 

Continue Reading

Trending