Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

यह एक्टर अपने किरदार में हो गया इतना मशग़ूल, नहीं रख सका खुद पर काबू

Published

on

किरदार

Loading

मुंबई। कभी-कभी एक्टर्स अपने किरदार में इतने मशगूल हो जाते हैं कि वह भूल जाते हैं कि यह सच्चाई नहीं महज एक्टिंग है। कुछ किरदार ऐसे भी होते है जो निजी जिंदगी को भी बेहद प्रभावित करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत में खिलजी का किरदार निभाने वाले एक्टर रणवीर सिंह अपने कैरेक्टर से इतना ज्यादा प्रभावित हो गए थे कि उन्हे डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी। ऐसा ही एक मामला छोटे पर्दे पर भी सामने आया है। शूटिंग के दौरान एक एक्टर खुद पर काबू नहीं पा सका और फूट-फूट कर रोने लगा। जिससे शूटिंग को 3 घंटे के लिए रोकना पड़ा।

किरदार

(साभार इंटरनेट)

यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि मोहित मलिक है। मोहित इन दिनों ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इस सीरियल में मोहित का किरदार एक फेमस सिंगर का है जिसका नाम सिकंदर सिंह गिल है। खबरों के मुताबिक एक सीन की शूटिंग के दौरान मोहित खुद पर काबू नहीं रख पाए और बुरी तरह से रोने लगे।

जानकारी के मुताबिक मोहित एक इमोशनल सीन कर रहे थे। शूटिंग के दौरान मोहित अपने किरदार में इतना डूब गए कि उनकी हालत बहुत खराब हो गई। सीन को पूरा किए बगैर ही मोहित वहां से चले गए और 3 घंटे बाद आए। जब मोहित से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा – ‘मैंने अपने करियर में कई सारे रोल निभाए हैं। यह सीन इतना इमोशनल था कि मैं खुद पर काबू नहीं कर पाया।’

किरदार

(साभार इंटरनेट)

इसके साथ ही मोहित ने कहा – ‘मानसिक तौर पर इस सीन ने मुझे इतना आहत किया था कि मैं इसे उस वक्त नहीं कर सका। मैंने तुरंत ब्रेक लिया और बाद में सीन पूरा किया। किसी भी रोल ने मेरी जिंदगी को इतना प्रभावित नहीं किया जितना इस रोल ने।’ आपको बता दें, मोहित मलिक ने 3 साल बाद टेलीविजन पर कमबैक किया है।

इससे पहले मोहित आखिरी बार ‘डोली अरमानों की’ सीरियल में दिखे थे। इसमें उनका निभाया निगेटिव लोगों ने काफी पंसद किया था। मोहित ने टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में सीरियल ‘मिली’ से की थी। मोहित रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी बतौर पार्टिसिपेंट हिस्सा ले चुके हैं।

8 ऐसे इंटीमेट सीन्स जिनकी शूटिंग के दौरान एक्टर्स हो गए बेकाबू

प्रादेशिक

सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर गुजरात से गिरफ्तार, लाया जा रहा मुंबई

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी गुजरात के भुज शहर से हुई है। दोनों को मुंबई लाया जा रहा है। आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मसिही के विक्की गुप्ता और सागर पाल के रूप में हुई है।

मुंबई क्राइम ब्रांच सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को लगतार ट्रेस कर रही थी। साथ ही साइबर टीम से डंप डाटा भी निकाला गया था। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों आरोपियों के भुज में होने की स्पेसिफिक जानकारी मिली थी। इसके बाद भुज के स्थानीय लोकल क्राइम ब्रांच को इसकी जानकारी दी गई क्योंकि शक था कि आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग हो सकती है।आरोपी पेशेवर अपराधी हैं इसलिए पुलिस ने एहतियात बरता और स्थानीय पुलिस की टीम को साथ लिया। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की अगुवाई में एक टीम भुज पहुंची थी।

इससे पहले इस केस में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को पनवेल से भी हिरासत में लिया था। इन दोनों ने सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स को सेकेंड हैंड बाइक बेची थी। पनवेल में ही सलमान ख़ान का फार्महाउस है इसलिए अब पुलिस ये भी पता लगा रही है कि क्या शूट की प्लानिंग सलमान के फॉर्म हाउस को भी निशाना बनाने की थी।

सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस विश्ननोई से जुड़े लोगों का नाम भी सामने आया। दावा किया जा रहा है कि सलमान के घर पर फायरिंग के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा का हाथ है। राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा अमेरिका में रहता है। उसने अमेरिका में बैठकर ही प्लानिंग की, शूटर्स अरेंज किए। उनको हथियार मुहैया कराया और सलमान ख़ान के घर और फॉर्म हाउस की रेकी करने में मदद की। रोहित गोदारा का नाम सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी आया था।

Continue Reading

Trending