Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दक्षिण अफ्रीका खत्म करेगा विश्व कप का सूखा : डु प्लेसिस

Published

on

Loading

सिडनी| दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम इस बार संयुक्त रूप से आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाले विश्व कप को जीत सकती है। डु प्लेसिस ने कहा, “पिछले अनुभवों पर कोई निर्णय करना कठिन होगा। मेरे हिसाब से मौजूदा टीम बेहद अच्छी है और हम कई मैच जीतने में सफल हो रहे हैं।”

दक्षिण अफ्रीका 1992, 1999 और 2007 के विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था।

आस्ट्रेलिया के समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के अनुसार डु प्लेसिस ने कहा, “पिछले विश्व कप टूर्नामेंटों में हम शायद सबसे अच्छी टीम के तौर पर नहीं गए। मुझे लगता है कि इस बार हमारे लिए मौका है। हमारी टीम अच्छी है और हम लगातार कामयाब हो रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि इस दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन हैं। उन्हीं की कोचिंग में भारत 2011 में विश्व कप जीतने में कामयाब रहा था।

दक्षिण अफ्रीका फिलहाल आस्ट्रेलिया के साथ आगामी पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की तैयारी कर रहा है। पहला मैच शुक्रवार को खेला जाना है।

डु प्लेसिस ने कहा कि यह एकदिवसीय श्रृंखला विश्व कप की तैयारियों का भी हिस्सा है।

 

 

I personally love this app due not not just the diversity of full-body workouts, but it also has a rewards system, allowing you to unlock extra workouts to keep free hidden phone spy app you motivated

खेल-कूद

आईपीएल की व्यूअरशिप ने बनाया रिकार्ड, पहले दिन 16.8 करोड़ लोगों ने देखा मैच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबले से हुआ था। आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर डिजनी स्टार के अनुसार, पहले दिन कुल 16.8 करोड़ लोगों ने इस मैच का आनंद लिया जो एक रिकॉर्ड है।

लीग के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर डिज़्नी स्टार नेटवर्क पर आईपीएल 2024 के शुरुआती दिन, 1276 करोड़ मिनट का वॉच-टाइम दर्ज किया गया, जो किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती दिन के लिए सबसे अधिक है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जियो सिनेमा को आईपीएल के पहले दिन 11.3 करोड़ दर्शक मिले थे। स्ट्रीमर ने दावा किया कि उसने आईपीएल 2023 के पहले दिन की तुलना में 51% की बढ़ोतरी दर्ज की है। एक बयान में कहा गया है कि पहले दिन जियो सिनेमा पर कुल देखने का समय 660 करोड़ मिनट था।

डिज़्नी स्टार नेटवर्क पर आईपीएल 2024 के उद्घाटन दिवस पर पहली बार 10 में से 8 कप्तान शामिल हुए। आईपीएल खिताब विजेताओं, विश्व कप चैंपियन, प्रतिष्ठित कोचों और खेल के दिग्गजों सहित प्रतिभाओं की एक स्टार-स्टडेड लाइन-अप ने उद्घाटन दिवस प्रस्तुत किया। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री बॉक्स में लौटे और भारत के विश्व चैंपियन हरभजन सिंह, इरफान पठान, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के साथ शामिल हो गए। इसमें स्टीव स्मिथ और स्टुअर्ट ब्रॉड का डेब्यू हुआ, जो आईपीएल 2024 को प्रस्तुत करने में दिग्गज ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, जैक्स कैलिस और डेल स्टेन के साथ शामिल हुए। सीएसके के पूर्व सितारे अंबाती रायडू, मुरली विजय, एल बालाजी और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के साथ-साथ आईपीएल चैंपियन विनय कुमार और वेणुगोपाल राव 9 भाषाओं में डिज्नी स्टार के क्षेत्रीय फीड में सबसे आगे थे।

 

Continue Reading

Trending