वीडियो
शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी बधाई

पूरे देश में हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को पूरे देश को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि पूरे देश को चैत्र शुक्ल, उगडी, गुडी पड़वा, चेटी चंद, नवराह और सजीबू चेईराओवा की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
कोविंद ने कहा कि ये त्योहार पूरे देश के लोगों की जिंदगी खुशियों से भर दे। वहीं पीएम मोदी ने भी इस मौके पर पूरे देश को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश नया साल मना रहा है, मैं पूरे देश को इस शुभ अवसर पर बधाइयां देता हूं। नया साल आप सभी के लिए शुभ हो। पीएम मोदी ने मणिपुर के लोगों को सजीबू चेईराओवा, महाराष्ट्र के लोगों को गुडी पड़वा और दक्षिण भारत के लोगों को उगड़ी की बधाई दी। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक आज देश कई त्योहार मना रहा है।
नेशनल
CRPF काफिले के फिदायीन हमलवार का वीडियो आया सामने, भारत के खिलाफ जमकर उगली आग

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उरी से भी बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। छुट्टी मनाकर लौट रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया। इस काफिले में 2547 जवान शामिल थे। इस हमले 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं जबकि 45 जवान घायल हैं जिनमें 18 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है। सीआरपीएफ कि 54वीं बटैलियन के जवानों को इस हमले में आतंकियों ने निशाना बनाया है।
इस हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जरी कर दिया है। बताया जा रहा है कि आदिल अहमद डार उर्फ़ वकास नाम के आतंकी ने इस काफिले पर हमले कि साजिश रची थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो भारत को धमकी देता हुआ नज़र आ रहा है। जैश ने यह वीडियो पुलवामा आतंकी हमले के तुरंत बाद जारी किया है। आपको बता दें आदिल पुलवामा के काकापोरा इलाके का रहने वाला है जिसने 2018 में आतंकी संगठन जैश में भर्ती ली थी।
सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ के जिस काफिले पर हमला किया गया उसमे 70 वाहन शामिल थे। सीआरपीएफ जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर आ रहा था। आतंकियों ने जवानों के उस काफिले को निशाना बनाया जो बुलेट प्रूफ नहीं था और जिसमें सबसे ज़्यादा जवान थे। सीआरपीएफ के आईजी ज़ुल्फ़िकार हसन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस जांच कर रही है। घायल जवानों को अस्पताल शिफ्ट किया गया है और विस्फोटक स्थल पर छानबीन की जा रही है
-
उत्तराखंड2 days ago
विश्व मानवाधिकार दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का खास संदेश
-
बिजनेस2 days ago
टैक्स बचाने के लिए ये विकल्प हैं सबसे खास
-
मनोरंजन2 days ago
पापा बने कॉमेडियन कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ ने दिया बेटी को जन्म
-
प्रादेशिक16 hours ago
आत्मरक्षा के लिए कुंग फू का प्रशिक्षण जरूर लें महिलाएं: उपेंद्र तिवारी
-
नेशनल2 days ago
निर्भया के दोषियों को इस दिन दी जा सकती है फांसी, सताने लगा मौत का डर
-
नेशनल1 day ago
उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर पुलिस भी उलझन में
-
खेल-कूद16 hours ago
आत्मरक्षा के लिए बच्चे और महिलाएं जरूर सीखें कुंग फू: शिशिर
-
नेशनल12 hours ago
सीएबी पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस: मोदी