Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

कृपालु महाराज

मनगढ़ में जेकेपी ने 10 हजार लोगों में बांटे तौलिया और छाते

Published

on

Loading

भक्तिधाम (मनगढ़)। जगद्गुरु कृपालु (जेकेपी) परिषत् ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए एक बार फिर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए मनगढ़ के भक्तिधाम  में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्‍न गांवों के करीब 10 हजार लोगों में दैनिक उपयोगी की वस्‍तुएं निःशुल्क वितरित की गईं।

जेकेपी की तीनों अध्‍यक्षों डॉ विशाखा त्रिपाठी, डॉ श्यामा त्रिपाठी और डॉ कृष्णा त्रिपाठी के निर्देशानुसार जेकेपी भक्तिधाम में विशाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें 10 हजार जरूरतमंदों में एक–एक छाता, तौलिया और स्‍टूल बांटा गया। इन वस्‍तुओं को पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

उल्‍लेखनीय है कि ग्रामीण अंचलों के अभावग्रस्त परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जेकेपी की ओर से समय-समय पर दैनिक उपयोगी की वस्‍तुओं के वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की प्रेरणा से आयोजित किए जाने वाले वस्‍तु वितरण कार्यक्रमों का उद्देश्य अभावग्रस्‍त लोगों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करना है, ताकि उनका जीवन सुचारू ढंग से चल सके।

 

 

आध्यात्म

जगद्गुरु कृपालु परिषद द्वारा वृन्दावन क्षेत्र में वास करने वाली विधवा व निराश्रित महिलाओं को दिए गए उपहार

Published

on

Gifts given by Jagadguru Kripalu Parishad

Loading

वृन्दावन। जगद्गुरु कृपालु परिषद श्यामा श्याम धाम समिति के तत्वावधान में वृन्दावन में वास कर भजन कीर्तन करने वाली लगभग चार हजार विधवा व निराश्रित महिलाओं को उपहार प्रदान किए गए। इन उपहारों में उनके वस्त्र, शाल व अन्य जीवनोपयोगी वस्तुएं शामिल हैं।
बता दें कि जगद्गुरु कृपालु परिषद श्यामा श्याम धाम समिति के तत्वावधान में हर वर्ष ब्रह्मलीन जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर साधु भोज व निराश्रित महिलाओं को उपहार प्रदान किए जाते हैं।

इसी क्रम में पिछले दिनों भी वृन्दावन क्षेत्र के साधुओं को प्रेम मन्दिर में भोज के साथ साथ उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पधारे साधुओं को भोज के साथ साथ उपहार भी दिए गए थे।

साधू भोज कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगद्गुरु कृपालु परिषद की चेयरपर्सन डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि इन धार्मिक आयोजनों का मार्ग निर्माण उनके पिता जगद्गुरु कृपालु जी महाराज ने किया था। आज उनकी बनाई हुई संस्था उनके पथ पर चलकर अपने दायित्वों का बाखूबी निर्वहन कर रही है।

इस अवसर जेकेपी श्यामाश्याम धाम समिति की अध्यक्षा डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं अनुजा डॉ कृष्णा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि बड़ी दीदी के दिशा निर्देशन में हमारी संस्था को ब्रजवासियों की सेवा से आंनद अनुभूति होती है, बृजवासी स्वयं भगवान के स्वरूप होते है, और इनकी सेवा करने से अन्तःकरण शुध्द होता है। बताया गया कि करीब पांच हजार साधुओं को 15 प्रकार की दैनिक वस्तुएं दक्षिणा के साथ प्रदान की गई।

Continue Reading

Trending