Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

मुर्गी ने दिया 176 ग्राम का अंडा, फोड़ने पर अंदर निकला एक और अंडा

Published

on

Loading

मुर्गीपालन करने वाले किसी शख्स के लिए यह बेहद अंचभे की बात ही होगी, जब अचानक किसी दिन कोई मुर्गी हद से ज्यादा बड़ा अंडा दे और जब उस अंडे को फोड़ा जाए, तो उसमें से एक और अंडा निकले। ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड स्थित पोल्ट्री फार्म ‘स्टॉकमैन एग्स’ में ऐसा ही अजूबा अंडा मिला है। इस अंडे का वजन 176 ग्राम है, जो औसत अंडे से तीन गुना ज्यादा है।

‘स्टॉकमैन एग्स’ के मालिक स्कॉट स्टॉकमैन ने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में बताया कि जब वे अंडे इकट्ठे कर रहे थे, तभी उन्हें यह अंडा मिला। पूरी टीम तब हैरान रह गई, जब इस अंडे को फोड़ने पर उसके अंदर से एक और अंडा निकला।स्टॉकमैन ने कहा कि जिस शख्स को यह अंडा मिला, वह करीब 4 सालों से उनके यहां काम कर रहा है, मगर इससे पहले कभी इतना बड़ा नहीं मिला। स्टॉकमैन के परिवार द्वारा संचालित इस फार्म में पहले भी कई बड़े अंडे मिले हैं। एक का वजन तो 140 ग्राम तक था, मगर इतना बड़ा अंडा पहली बार मिला है।

लाइफ स्टाइल

होम्योपैथी से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां, देखें वीडियो

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending