Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ऑटो एक्सपो-2018: इन 4 कारों पर टिकेंगी सबकी निगाहें, जानें क्या है खासियत

Published

on

Loading

भारत का सबसे बड़ा शो ‘ऑटो एक्सपो-2018’ शुरू हो चुका है। 14 फरवरी तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ‘मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार का कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश कर दिया है। मारुति की इस नई कार का नाम Future S है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। इसको भारत में मौजूदा साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

आज से शुरू इस मेगा शो में 10 से ज्यादा कंपनियां अपनी गाड़ी लॉन्च करेंगी। इनमें मारुति से लेकर ह्युंदई और टाटा जैसी कंपनियां शामिल हैं।

ऑटो एक्सपो में करीब 20 से ज्यादा कार और दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए उत्पाद पेश करेंगी। देश का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल शो ऑटो एक्सपो 2018 के 14वां संस्करण में करीब 24 से ज्यादा लॉन्च और 100 से ज्यादा वाहनों को पेश किया जाएगा।लेकिन, सबसे ज्यादा निगाहें जिन कारों पर टिकीं है वो ये 6 कार हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट-

Image result for मारुति सुजुकी स्विफ्ट-HEARTECT

ऑटो एक्सपो शो में सबसे पहले लांच की जाएगी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं।लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी द्वारा इसकी कीमत का खुलासा होगा इसका मुकाबला ग्रैंड i10 और फोर्ड फीगो से होगा। कंपनी ने नई स्विफ्ट में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ पुराना इंजन दिया है। मारुति ने इसे HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। पुराने वर्जन के मुकाबले नई स्विफ्ट में ज्यादा स्पेस और थोड़ा बड़ा किया गया है।

मारुति सुजुकी कॉन्सेप्ट फ्यूचर ‘S’-
मारुति विटारा जैसी कॉम्पैक्ट SUV की कामयाबी के बाद मारुति सुजुकी इस सेगमेंट पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है। ‘मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार का कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश कर दिया है।

Image result for मारुति सुजुकी कॉन्सेप्ट फ्यूचर ‘S’-मारुति की इस नई कार का नाम Future S है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। इसको भारत में मौजूदा साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

ह्युंदई सेंट्रो-
ह्युंदई इंडिया इस वक्त अपनी नई छोटी कार पर काम कर रही है, जिसे ऑटो एक्सपो में उतारा जा सकता है। हुंडई इसे AH2 नाम से लॉन्च कर सकती है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसे सैंट्रो के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

Image result for ह्युंदई सेंट्रो-पिछले साल दिसंबर में इसे टेस्टिंग दे दौरान देखा गया था। कार में रियर विंडशिल्ड वायपर के साथ ब्लॉक हेडलैंप्स और हाई माउंटेड टेललैंप्स दिए गए है। इसके साथ ही कार के व्हील कवर से पता चलता है कि यह सैंट्रो का टॉप एंड मॉडल हो सकता है।

टाटा X451 प्रीमियम हैचबैक-
ऑटो एक्सपो के दौरान H5 SUV के अलावा टाटा की नई प्रीमियम हैचबैक X451 (कोडनेम) को भी लॉन्च किया जाएगा। इस कार की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है।

Image result for टाटा X451 प्रीमियम हैचबैक-फीचर्स के तौर पर कार के फ्रंट को आक्रामक लुक देने के लिए स्टाइलिश एलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हैडलाइट्स दिए जाएंगे। कार के केबिन को हाई टेक बनाया गया है जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3 स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा।

 

Continue Reading

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending