ऑटोमोबाइल
भारत पर राज करती हैं ये 10 बाइक्स, देखिये ये पूरी लिस्ट

नई दिल्ली| भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री होती है। आइए जानते हैं कि 2017 के दिसंबर में देश में किस बाइक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ‘हीरो स्पलेंडर’ है। दिसंबर में कुल 1,65,110 हीरो स्पलेंडर बाइक की बिक्री हुई। इसकी इंजन क्षमता 97.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8000 आरपीएम पर) है और कंपनी 70 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 48,520 रुपये से शुरू होती है।
दूसरे स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प का ही ‘हीरो एचएफ डीलक्स’ है, जिसकी 1,27,932 यूनिट्स की बिक्री हुई। ‘हीरो एचएफ डीलक्स’ की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8,000 आरपीएम पर) है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 42,832 रुपये से शुरू होती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) का ‘सीबी शाइन‘ तीसरे नंबर पर रहा और कुल 67,011 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 124.7 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 7500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 56,147 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इस बाइक का माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया है।
चौथे नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प का ‘हीरो ग्लैमर’ रहा, जिसकी कुल 63,150 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसकी इंजन क्षमता 124.7 सीसी है। इसकी अधिकतम क्षमता 7,000 आरपीएम पर 9.00 बीएचपी है। कंपनी के मुताबिक इसकी माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर है तथा दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 56,847 रुपये है।
रॉयल एनफील्ड की ‘रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350‘ शीर्ष बाइक्स की सूची में पांचवें स्थान पर है और 2017 के दिसंबर में कुल 47,558 वाहनों की बिक्री हुई। शीर्ष की दस सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में यह सबसे महंगी बाइक है और इसकी ऑन-रोड कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक है। इस बाइक की इंजन क्षमता 346.0 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 5250 आरपीएम पर 19.80 बीएचपी है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
बजाज ऑटो की बाइक ‘बजाज पल्सर’ इस सूची में छठे स्थान पर है और पिछले साल दिसंबर में इसकी कुल 40,879 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह बाइक कई संस्करण में उपलब्ध है, जिसकी इंजन क्षमता 149.5 सीसी से शुरु होती है, जिसका अधिक पॉवर 14.85 बीएचपी है (9,000 आरपीएम पर)। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 74,976 रुपये से शुरू होती है।
हीरो मोटोकॉर्प का ‘हीरो पैशन’ सातवें स्थान पर रही और कुल 40,168 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 97.2 सीसी है तथा इसका अधिकतम पॉवर 8.24 बीएचपी (8,000 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
बजाज ऑटो की बाइक ‘बजाज प्लेटिना’ आठवें स्थान पर रही और पिछले साल दिसंबर में कुल 36,407 ‘बजाज प्लेटिना’ की बिक्री हुई। कंपनी ने इसका नया मॉडल ‘कॉम्फरटेक’ लांच किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 47,155 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में 102.0 सीसी का इंजन लगा है। इसकी अधिकतम पॉवर 7.80 बीएचपी (7,500 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 96.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
टीवीएस मोटर कंपनी की बाइक ‘टीवीएस अपाचे आरटीआर 160’ नौवें स्थान पर रही। पिछले साल दिसंबर में कुल 24,915 वाहनों की बिक्री हुई। इस बाइक की इंजन क्षमता 159.7 सीसी है तथा अधिकतम पॉवर 8500 आरपीएम पर 15.20 बीएचपी है। इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 75,878 रुपये से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की ‘ड्रीम‘ सीरीज के बाइक्स दसवें स्थान पर रहे और कुल 21,156 वाहनों की बिक्री हुई। ‘ड्रीम’ सीरीज के तहत ‘होंडा ड्रीम नियो’ और ‘होंडा ड्रीम युवा’ है, जिनकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत क्रमश: 50,409 रुपये तथा 52,304 रुपये है। ‘होंडा ड्रीम नियो’ की इंजन क्षमता 109.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.31 बीएचपी (7500 आरपीएम पर) है तथा कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 74 किलोमीटर प्रति लीटर है। ‘होंडा ड्रीम युवा’ की इंजन क्षमता 109.2 सीसी है। इसका अधिकतम पॉवर 8.25 बीएचपी (7500 आरपीएम पर) है। कंपनी का दावा है कि यह 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ऑटोमोबाइल
मात्र 5000 में घर ले जाइए 50 हजार की शानदार बाइक, जल्दी पहुंचें एजेंसी

नई दिल्ली। टू-व्हीलर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स निकालते हैं। सबसे ज्यादा डिस्काउंट और ऑफर्स लोगों को त्योहार के सीजन में ही मिलते हैं।
ऐसा ही एक शानदार ऑफर टीवीएस मोटर कंपनी ने निकाला है जिसे जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आइये जानते हैं इस ऑफर के बारे में…
TVS Sport लोगों में अपनी माइलेज और शानदार लुक के लिए पॉपुलर है। Sport-ELS की कीमत (एक्स शो रूम-UP) 35,330 रुपये है।
अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी की तरफ से इस बाइक पर कम डाउन पेमेंट वाला ऑफर चल रहा है, जिसके तहत सिर्फ 4999 रुपये देकर आप इस बाइक को घर ले जा सकते हैं और बाकी की रकम आप आसान EMI में चुका सकते हैं।
-
प्रादेशिक1 day ago
13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता का लखनऊ में हुआ शुभारम्भ
-
मनोरंजन1 day ago
‘पानीपत’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, पहले वीकेंड का कलेक्शन रहा बेहद खराब
-
नेशनल2 days ago
Breaking: लोकसभा में पेश नागरिक संशोधन बिल, पक्ष में पड़े 293 वोट
-
प्रादेशिक2 days ago
हैदराबाद एनकाउंटर केस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
-
प्रादेशिक2 days ago
कर्नाटक उपचुनावः बीजेपी 11 सीटों पर आगे, कांग्रेस का बुरा हाल
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड के लाल का कमाल, हवा से चलने वाली बाइक बनाकर रचा इतिहास
-
उत्तराखंड14 hours ago
विश्व मानवाधिकार दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का खास संदेश
-
मनोरंजन2 days ago
बॉक्स ऑफिस पर ‘पति पत्नी और वो’ का धमाल, तीसरे दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई