Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आरजेडी विधायक की खुलेआम धमकी, लालू को कुछ हुआ तो नहीं बख्शेंगे

Published

on

Loading

पटना। बिहार में राजद और जदयू के बीच में लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है। वहीं राजद ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। दोनों दलों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। उधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है। इसपर जदयू ने कटाछ करते हुए कहा है कि सजायाफ्ता को सुरक्षा क्यों मिले।

जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि लालूजी को तिहाड़ जेल जाना है और वहां काफी सुरक्षा पहले से ही मौजूद है। इतना ही नहीं संजय सिंह ने लालू को नसीहत देते हुए कहा कि बेटा नेता के घर में घुसकर मारने की बात करता है और लालू जी ऐसे में डरते हैं। उन्होंने कहा कि पहले मेहरबानी की वजह से लालू को जेड प्लस सुरक्षा मिली थी। उधर राजद नेता वीरेंद्र ने विरोधियों को चेतावानी दे डाली है। राजद ने इस मामले पर जदयू पर बरसते हुए कहा कि अगर लालूजी को कुछ भी हुआ तो किसी को भी नहीं छोड़ेगे। उन्होंने अगर लालूजी के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू परिवार को लगातार टारगेट कर रहा है। ऐसे में वह सदन इस मुद्दे को उठायेंगे। बता दें कि बिहार में लगातार लालू यादव और सुशील मोदी के बीच तनाव देखा जा सकता है।

लालू यादव ने कई बार सुशील मोदी पर प्रहार कर चुके हैं, हालांकि सुशील मोदी पर लालू यादव बड़े बेटे तेजप्रताप ने जोरदार हमला बोला था। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी। तेजप्रताप एक सभा में यह धमकी देते नजर आए। सभा का वीडियो सामने आया है, जो 19 नवंबर का बताया जा रहा है। इसके बाद आनन-फानन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने बेटे की विवाह स्थल बदलने में समझदारी समझी है। स्थल बदलने पर लालू यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी जी को डरने की आवश्यकता नहीं है, वह आराम से अपने बेटे की शादी कर सकते हैं।

नेशनल

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए बिट्टू ने कहा कि भारी मन से 35 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

इसके अलावा, चौधरी करमजीत कौर ने भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें करमजीत कौर कांग्रेस के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, मौजूदा समय में वह कांग्रेस से नाराज बताई जा रही थीं।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता और एडवोकेट जयवीर शेरगिल से मुलाकात की थी। इसकी जानकारी खुद शेरगिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी। उन्होंने बिट्टू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तेजिंदर बिट्टू, पूर्व सचिव एआईसीसी, सह-प्रभारी हिमाचल प्रदेश से मिलना हमेशा खुश करता है। उनकी आगे की नई पारी के लिए शुभकामनाएं।’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद से एक-एक करके कई सीनियर नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ समेत कई नेता शामिल हैं।

 

Continue Reading

Trending