Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

गेंद से छेड़छाड़ को वैध किया जाए : बैरी रिचर्ड्स

Published

on

दक्षिण-अफ्रीका,दिग्गज-बैरी-रिचर्ड्स,क्रिकेट,आस्ट्रेलिया,गेंदबाज,अब्राहम-डिविलियर्स,श्रीलंका

Loading

मेलबर्न | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट दिग्गज बैरी रिचर्ड्स ने बुधवार को कहा मौजूदा दौर के क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच बढ़ती असमानता को खत्म करने के लिए गेंद से किए जाने वाले छेड़छाड़ को वैध कर देना चाहिए। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार रिचर्ड्स ने कहा कि अगर खेल में बल्ला ही हावी रहा तो उन्हें डर है कि इससे क्रिकेट का भविष्य प्रभावित होगा।

रिचर्डस के अनुसार, “किसी भी गेंदबाज द्वारा गेंद को स्विंग कराना एक कला है और हर कोई ऐसा नहीं कर सकता। इसलिए गेंदबाजों को गेंद को रगड़ने से मना नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही अच्छे गेंदबाजों के लिए निर्धारित ओवरों से ज्यादा गेंदबाजी की भी इजाजत होनी चाहिए।” रिचर्ड्स ने बल्ले के आकार को सीमित करने संबंधी आईसीसी की पहल का भी समर्थन किया।

गौरतलब है कि कई विशेषज्ञों का मानना है कि हाल के वर्षो में क्रिकेट बल्लेबाजों के ज्यादा अनुरूप हो गया है और इसलिए बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड एक के बाद एक टूटते जा रहे हैं। पिछले ही महीने दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स ने 31 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने का नया कीर्तिमान बनाया। इससे पूर्व 2014 में ही न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने भी 36 गेंदों में सैकड़ा लगाकर कीर्तिमान अपने नाम किया था।

पिछले साल भारत के रोहित शर्मा ने भी श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए एकदिवसीय मैच में 173 गेंदों में 264 रनों की पारी खेली। साथ ही हाल के वर्षो में कई मैच 300 से ज्यादा के लक्ष्य वाले रहे हैं। इसके अलावा जारी विश्व कप में ही खेले गए पहले छह मैचों में कुल 57 छक्के लग चुके हैं।

नेशनल

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए बिट्टू ने कहा कि भारी मन से 35 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

इसके अलावा, चौधरी करमजीत कौर ने भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें करमजीत कौर कांग्रेस के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, मौजूदा समय में वह कांग्रेस से नाराज बताई जा रही थीं।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता और एडवोकेट जयवीर शेरगिल से मुलाकात की थी। इसकी जानकारी खुद शेरगिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी। उन्होंने बिट्टू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तेजिंदर बिट्टू, पूर्व सचिव एआईसीसी, सह-प्रभारी हिमाचल प्रदेश से मिलना हमेशा खुश करता है। उनकी आगे की नई पारी के लिए शुभकामनाएं।’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद से एक-एक करके कई सीनियर नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ समेत कई नेता शामिल हैं।

 

Continue Reading

Trending