मनोरंजन
गजब: शाहरुख की बेटी ‘सुहाना’ के इस टॉप की कीमत सुन रह जाएंगें आप हक्के-बक्के

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपर किंग खान की बेटी ‘सुहाना खान’ को अगर ‘मिस फैशन आइकन’ का अवार्ड दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। पिछले दिनों जिस तरह से अपने ड्रेसस को लेकर सोनम कपूर हमेशा चर्चा में बनी रहती थी तो वहीँ हाल अब मिस क्यूटेस्ट डॉटर ‘सुहाना’ का है।
17वर्षीय सुहाना भले ही बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की बेटी हो, बावजूद इसके वो खुद को बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर ही रखती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर सुहाना हर बार मीडिया में छा कैसे जाती है।
दरअसल, इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि वजह है उनका महंगा कपड़ा। जी हां। सुहाना अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं।सुहाना अपने ब्रांडेड और महंगे कपड़ों की वजह से भी सुर्खियों में आ जाती है। बता दें, मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से दसवीं की पढ़ाई खत्म करने के बाद सुहाना फिलहाल लंदन में आगे की पढ़ाई कर रही हैं।
गुरुवार को शाहरुख खान अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे के एक दिन पहले सुहाना अपनी मां गौरी खान और फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ अलीबाग फार्महाउस रवाना हुईं। इस दौरान गेट वे ऑफ इंडिया में सुहाना मीडिया के कैमरों में कैद हुईं।
सुहाना ने Givenchy ब्रांड की शॉर्ट स्लीव टी-शर्ट पहन रखी थी। देखने में बिल्कुल सिंपल नजर आने वाली इस व्हाइट टी-शर्ट की कीमत जान आपके होश उड़ जाएंगे और मुंह से सिर्फ WHAT जैसे एक्सप्रेशन ही बाहर निकलेगें। जी हां, सुहाना का यह टी-शर्ट 5-10 हजार का नहीं बल्कि पूरे 50,219 रु. का है ।
ये पहली बार नहीं है जब सुहाना ने एक मामूली सी दिखने वाली इतनी अधिक महंगी टी-शर्ट पहनी हो इसके पहले भी सीक्रेट सुपरस्टार देखने गई सुहाना के जूते को स्पॉट किया गया था तब मालूम चला था की उस जूते की कीमत 64,000 थी।
मनोरंजन
अक्षय कुमार का छलका दर्द, बताया क्यों नए निर्देशक के साथ करते हैं काम

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस राज का खुलासा किया है कि वह क्यों सिर्फ नए निर्देशकों के साथ काम करते हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस सच का दावा किया कि “मैं नए निर्देशकों के साथ काम करता हूं, क्योंकि बड़े निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं।”
अक्षय का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जब उनकी इस आगामी फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने कहा है कि अक्षय एक ऐसे स्टार हैं जो कई सारे नवागंतुक निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं।
अक्षय ने आगे कहा, “जब बड़े लोग आपको अपनी फिल्म में नहीं लेते हैं तो आपको अपने सफर की शुरुआत खुद करनी पड़ती है। अगर आपको किसी बड़े पब्लिकेशन में काम नहीं मिलता है, तो आप किसी छोटे में काम करेंगे और वहां से आप छलांग लगाते हैं। आप महज यह सोचकर घर नहीं बैठ सकते कि मुझमें पर्याप्त योग्यता होने के बावजूद लोग मुझे अपनी फिल्मों में क्यों नहीं लेते हैं।”
अक्षय ने यह भी कहा कि बड़े फिल्मकार भले ही उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस कर लेते हैं, लेकिन इनका निर्देशन नहीं करते हैं।अक्षय ने कहा, “मुझे निर्देशित करने के लिए अभी भी मेरे पास बड़े निर्देशक नहीं हैं। वे मेरी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन निर्देशन नहीं कर रहे हैं। मिस्टर करण जौहर यहां हैं, आपको उनसे पूछना चाहिए। आपको आदि चोपड़ा से भी यह पूछना चाहिए।”
नवागंतुक निर्देशकों संग अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए अक्षय ने कहा, “राज (मेहता, ‘ग्रुड न्यूज’ के निर्देशक) मेरे 21वें नए निर्देशक हैं। मेरा भी यह मानना है कि अच्छा काम करने की उनकी लालसा कई पुराने निर्देशकों से कहीं ज्यादा है। उनके लिए यह करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि वह ऐसा सोचते हैं कि अगर उनकी फिल्म नहीं चली तो वह कहीं के नहीं रहेंगे।”
अक्षय की नई फिल्म ‘ग्रुड न्यूज’ 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं।
-
प्रादेशिक1 day ago
अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, अब लोगों को मिलेगा फ्री वाईफाई
-
नेशनल12 hours ago
उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
टेस्ट में विराट कोहली फिर बने नंबर 1, स्मिथ दूसरे स्थान पर खिसके
-
मनोरंजन1 day ago
कमांडो 3 का कमाल, पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही कमाई
-
नेशनल1 day ago
भारत से फरार नित्यानंद ने बनाया खुद का देश ‘कैलासा’, घोषित किया हिंदू राष्ट्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
सूडान में हुए धमाके में 18 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
-
नेशनल2 days ago
चिदंबरम को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 106 दिनों बाद जेल से आएंगे बाहर
-
प्रादेशिक2 days ago
गाजियाबादः बच्चों को मारने से पहले गुलशन ने किया था ये काम, जानकर कांप जाएगी रूह