Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

WhatsApp लाया लल्लनटॉप फीचर, फ्रेंड के फोन से भी करें चैट छूमंतर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप यूजर्स को जिस फीचर का काफी सालों से इंतजार था आखिरकार व्हाट्सऐप पर वो फीचर पर आ ही गया। दरअसल व्हाट्सऐप कंपनी ने व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर लांच किया है।

WhatsApp नंबर बदलेंगे तो सबको चलेगा पता, आ गया नया फीचर

इस फीचर का नाम है ‘delete for everyone’। इसके जरिए यूजर्स को मेसेज भेजने से सात मिनट तक उस मेसेज को डिलीट करने की सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें-‘ब्रह्मास्त्र’ हाथ में लेकर मोदी से मुकाबला करने उतरेंगे मनमोहन

बता दें कि ये फीचर केवल टेक्स्ट तक ही सीमित नहीं है। इसके जरिए यूजर्स वीडियोज, जीआईएफ, फोटोज भी डिलीट कर सकेगें।

WhatsApp नंबर बदलेंगे तो सबको चलेगा पता, आ गया नया फीचर

कंपनी ने इस फीचर को ऍनड्रायड, माइक्रोसॉफ्ट, आईओएस यूजर्स के लिए शुरू किया है।

बता दें कि, अभी तक ये सुविधा सिर्फ स्नैपचैट, और इन्स्टाग्राम पर ही थी।

ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, गर्भपात के लिए पति की सहमति जरूरी नहीं

ऑटोमोबाइल

गर्मियों में आसानी से बढ़ा सकते हैं अपनी बाइक की माइलेज, अपनाएं ये खास टिप्स

Published

on

easily increase the mileage of your bike in summer

Loading

नई दिल्ली। जिन बाइक ओनर को गर्मियों में माइलेज को लेकर शिकायत रहती है, उनकी शिकायत अब दूर होने वाली है, क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे हैं उन खास टिप्स के बारे में, जिनको फॉलो करके आप अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज आसानी से बढ़ा सकते हैं।

बाइक सर्विसिंग

अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में मोटरसाइकिल को ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में सर्विसिंग समय से करवाएं और जरूरी पार्ट्स को भी जरूर चेंज करवाएं।

टॉप स्पीड पर जानें से बचें

अगर आप अपनी बाइक से अच्छे माइलेज की उम्मीद करते हैं, तो उसे एक ही स्पीड में चलाएं। इससे वाहन के इंजन पर अधिक लोड नहीं आता और वो बिना ज्यादा पेट्रोल जलाए अच्छा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा क्लच दबा कर गाड़ी चलाने और बार-बार ब्रेक लगाने से भी माइलेज पर खराब असर पड़ता है।

ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन करें बंद

अगर आप सिटी राइड कर रहे हैं तो आपको थोड़ा अधिक सचेत रहने की जरूरत है। सिटी राइडिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल्स अधिक पड़ते हैं। अगर आप किसी रेड लाइट पर पहुंचते हैं तो गाड़ी के इंजन को बंद कर दें। इससे माइलेज पर काफी असर पड़ेगा।

लो RPM पर रखें बाइक

अपनी बाइक के RPM को मिनिमम रखें। अगर बाइक की रेस ज्यादा है तो यह ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। इसके अलावा यह स्टार्ट होने पर खड़े-खड़े भी ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। बेवजह रेस देने से बचें।

गियर शिफ्टिंग करें स्लो

गियर शिफ्टिंग अगर तेज की जाए तो इससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है और दबाव ज्यादा होने की वजह से फ्यूल कंज्यूमिंग बढ़ जाती है। ऐसे में आपको गियर शिफ्टिंग स्लो करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending