नेशनल
भाई दूज पर खुशियों का दिन इन भाई-बहन के लिए बना काल, एक हादसे ने निगल ली जिंदगी

आगरा। कहते है ‘हादसों का कोई समय नहीं होता वो बिन बुलाए मेहमान की तरह होते है। और जब ये हादसे ऐसे हो जिनसे शायद ही उभर पाना कभी मुमकिन हो तो ये ज़िन्दगी भर का घावं दे जाते है।
दरअसल, आज भाई दूज है इस मौके पर जहां बहन भाई की लम्बी उम्र की कामना करती है। मन्नते मांगती है तो वहीँ आगरा में आज एक ऐसी खबर सामने आई है। जहां एक भाई बहन के लिए भाई दूज काल बनकर आ गया।
यहाँ यम द्वितीया स्नान के दौरान यमुना में नहाने गए एक भाई-बहन डूब गए। गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला तो पर अफ़सोस तब तक वे मर चुके थे।
शादीशुदा बहन के पति ने बताया, ”मेरी पत्नी गौरी भरतपुर से यम द्वितीया स्नान करने के लिए आई थी। उसके साथ टाउनशिप मथुरा का रहने वाला उसका भाई भोला यमुना में स्नान कर रहा था। अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।”
ये है स्नान की मान्यता-
मथुरा में भाई दूज के मौके पर यम द्वितीया का स्नान होता है। इस दिन भाई-बहन एक दूसरे का हाथ पकड़कर यमुना स्नान करते हैं।
माना जाता है कि मथुरा के विश्राम घाट पर यमराज ने अपनी बहन यमुना को भाई दूज के दिन वरदान दिया था कि इस दिन जो भी भाई बहन यहां पर स्नान करेगा वह यम के प्रकोप से मुक्त हो जाएगा। तब से लेकर आज तक भाई दूज के दिन देश-विदेश से लाखों की संख्या में भाई-बहन यहां आते है और स्नान करते हैं।
नेशनल
उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को गुरुवार सुबह छह युवकों ने पेट्रोल डालकर जला दिया। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पीड़िता की हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। कानपुर के बाद अब पीड़िता को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
पीड़िता ने बयान दिया है कि गुरुवार सुबह चार बजे वह रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा बिहार रेलवे स्टेशन जा रही थी। गौरा मोड़ पर गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर शुभम, शिवम, उमेश ने घेर लिया और सिर पर डंडे से और गले पर चाकू से वार किया। वह चक्कर आने से गिरी तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शोर मचाने पर भीड़ को आता देख वह भाग निकले।
पीड़िता ने बताया कि पूर्व में आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर डीएम देवेंद्र पांडे, एसपी विक्रांत वीर समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पीड़िता की हालत गंभीर देख कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। इसके बाद उसे लखनऊ सीविल हॉस्पिटल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि हमलावरों में से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा गया है।
-
नेशनल13 hours ago
उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर
-
प्रादेशिक2 days ago
अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, अब लोगों को मिलेगा फ्री वाईफाई
-
खेल-कूद1 day ago
टेस्ट में विराट कोहली फिर बने नंबर 1, स्मिथ दूसरे स्थान पर खिसके
-
मनोरंजन1 day ago
कमांडो 3 का कमाल, पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही कमाई
-
नेशनल2 days ago
भारत से फरार नित्यानंद ने बनाया खुद का देश ‘कैलासा’, घोषित किया हिंदू राष्ट्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
सूडान में हुए धमाके में 18 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
-
नेशनल2 days ago
चिदंबरम को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 106 दिनों बाद जेल से आएंगे बाहर
-
प्रादेशिक2 days ago
गाजियाबादः बच्चों को मारने से पहले गुलशन ने किया था ये काम, जानकर कांप जाएगी रूह