खेल-कूद
पांड्या, धौनी की साझेदारी ने पलटी बाजी : स्मिथ

चेन्नई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में जीत की बाजी उनके हाथ में ही थी, लेकिन महेंद्र सिंह धौनी और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने इस बाजी को पलट दिया। एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेले गए वनडे मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया।
उल्लेखनीय है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही गिर गए, लेकिन यहां धौनी और पांड्या की साझेदारी ने टीम को संभाला और उसे 281 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
स्मिथ ने कहा, हमने नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन धौनी और पांड्या की साझेदारी ने खेल में बदलाव किया। उन्होंने इस खेल का रुक पलट दिया। इस कारण हमने जो शानदार शुरुआत की थी, उसे बरकरार नहीं रख पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस पर स्मिथ ने कहा, हमने मध्यम क्रम में कई विकेट गंवाए। मौसम के कारण पड़े प्रभाव को हम नियंत्रित नहीं कर पाए। इसके लिए हम कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं। रविवार का मैच हमारे लिए अच्छा नहीं था। हम भारतीय टीम को पछाड़ सकते थे।
स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम के गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। नई गेंद अच्छा स्विंग कर रही थी।
आस्ट्रेलिया का सामना अब दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम से गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा।
खेल-कूद
आत्मरक्षा के लिए बच्चे और महिलाएं जरूर सीखें कुंग फू: शिशिर

लखनऊ। खेल से स्वस्थ और फिट रह सकते हैं। खेलों के प्रति बच्चों का रुझान कम होना अच्छे संकेत नहीं हैं। आज बच्चों का खेल मैदान से नाता कम होने का खामियाजा समाज को भुगतान पड़ रहा हैं। बच्चियों और महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसी दशा में बच्चियों और महिलाओं को अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए आत्म रक्षा की कला कुंग फू को सीखना चाहिए।
यह बातें सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने 13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन बालिकाओं की सांडा फाइट के उद्घाटन के मौके पर कही।
उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चों को कुंग फू खेल खेलते देख अपना बचपन याद आ गया। कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया का यह प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने ने कहा कि इस आत्म रक्षा के खेल को हर स्तर से बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
-
प्रादेशिक2 days ago
आत्मरक्षा के लिए कुंग फू का प्रशिक्षण जरूर लें महिलाएं: उपेंद्र तिवारी
-
नेशनल1 day ago
सीएबी पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस: मोदी
-
खेल-कूद2 days ago
आत्मरक्षा के लिए बच्चे और महिलाएं जरूर सीखें कुंग फू: शिशिर
-
नेशनल2 days ago
फांसी देने से पहले कैदी के कान में ये बोलता है जल्लाद..
-
प्रादेशिक14 hours ago
13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में यूपी बना चैंपियन, जीते 83 पदक