Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

यह हरकत कर नप गए स्वामी ओम, ठोका गया 10 लाख जुर्माना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को नया मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने को चुनौती देने वाले ओम स्वामी एवं उनके सहयोगी मुकेश जैन पर 10-10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह राशि एक महीने के भीतर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने के आदेश दिए। कोर्ट ने कहा एक महीने के बाद फिर मामले की सुनवाई करेंगे।

गौरतलब है कि स्वामी ओम ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को सुप्रीम कार्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने का विरोध किया था। जब न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस चुना गया तो स्वामी ओम ने इस फैसले का विरोध किया था। इतना ही नहीं स्वामी ओम ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती भी दे दी थी। कोर्ट ने स्वामी ओम की याचिका को सिरे से खारिज कर दिया और गैरजरूरी मुद्दे पर याचिका दायर करने के लिए उन पर 10 लाख का आर्थिक जुर्माना भी लगाया।

कोर्ट के 10 लाख रुपए जुर्माना लगाने के बाद स्वामी ओम ने कहा कि मेरे पास तो 10 रुपये भी नहीं है। जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि जो आप अपने 34 करोड़ अनुयायी बताये थे वो 1-1 रुपया भी देंगे तो आप जुर्माना आसानी से भर देंगे।

कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए कहा कि यह आवश्यक था ताकि उनके जैसे अन्य लोगों तक संदेश पहुंचे और वह ऐसी याचिकाएं दायर करने से बचें। शीर्ष अदालत ने कहा कि यदि याचिकाकर्ता जुर्माने की राशि जमा नहीं कराते हैं तो इस मामले को एक माह बाद फिर से सूचीबद्ध किया जाए।

बता दें कि स्वामी ओम टीवी रियलिटी शो बिग बॉस-10 से सुर्खियों में आए थे। अभी दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट परिसर के अंदर ही स्वामी ओम और उनके एक साथी को कुछ लोगों ने पीटा भी था। स्वामी ओम तीन तलाक पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का परिसर के अंदर ही मीडिया वालों के सामने विरोध कर रहे थे।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending