Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के T-90S tank में आई खराबी, सैन्य प्रतियोगिता से हुआ बाहर

Published

on

भारत, T-90S tank, सैन्यी प्रतियोगिता,

Loading

नई दिल्ली। भारतीय सेना को उस वक्‍त निराश और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब देश का मुख्य लड़ाकू टैंक T-90S tank टैंक बायथलॉन 2017 से बाहर हो गया। युद्ध टैंक की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में चीन सहित 19 देशों ने भाग लिया।T90S टैंक, भारतीय सेना, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता, टैंक बायथलान, tank biathlon 2017, रूस , 657 टी-90एस भीष्म टैंक, अलाबिनो रेंजेस

दरअसल भारतीय सेना की ये टैंक रूस में चल रही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता tank biathlon में हिस्सा लेने गई थी। वहीं कुछ तकनीकी खामी की वजह से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। टैंक में पाई गई कुछ तकनीकी खामी की वजह से ऐसा किया गया। इन टैंकों के इंजन में गड़बड़ी पाई गई।

 

प्रतियोगिता अलाबिनो रेंजेस में 29 जुलाई को शुरू हुई थी। सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम इसके दो टी 90 टैंकों में गड़बड़ी आने के बाद अगले चरण में नहीं जा सकी। आपको बता दें कि 2001 से अबतक भारत 8525 करोड़ रुपये में 657 टी-90एस ‘भीष्म’ टैंकों का रूस से आयात कर चुका है। इसके बाद इन टैंकों को भारत में ही बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : लखनऊ के राष्ट्रीय पुस्तक मेला में उमड़ने लगे पुस्‍तक प्रेमी

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अपने नागरिकों की मौत से भड़का चीन, घटना की गहन जांच की मांग की

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अपने चार नागरिकों की हत्या के बाद चीन भड़का हुआ है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी हमले के तुरंत बाद चीन के दूतावास पहुंचे और राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की कड़ी निंदा की, उन्होंने हमले को पाक चीन की दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।

चीनी नागरिकों पर हुए हमले पर सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान के अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने कहा है कि यह हमला पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी की तरह है। ये बताता है कि पाकिस्तान को अभी सुरक्षा क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में उन्होंने इस हमले को उस हमले की कॉपी बताया जो 2021 में किया गया था, जिसमें 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस लेख में ये भी कहा गया है कि इस तरह के हमले बताते हैं कि आतंकी ताकतें चीन और पाकिस्तन के आर्थिक गलियारे की सफलता नहीं देखना चाहती हैं और लगातार इसे विफल करने की साजिश रच रही हैं।

उधर अपने नागरिकों की मौत के बाद चीन ने घटना की गहन जांच की मांग भी कर डाली है। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने आपात कार्य शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, दोषियों को कठोर सजा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने की मांग की है।”

Continue Reading

Trending