Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

यूपी ATS ने बड़ी कार्रवाई कर एक आतंकी और 4 संदिग्ध दबोचे

Published

on

ATS, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बांग्लादेशी आतंकवादी

Loading

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिर से आंतकी मामला सामने आया है। ATS की टीम ने सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया है।

टीम ने सहारनपुर के देवबंद के एक मदरसे के तीन संदिग्ध छात्रों को भी हिरासत में लिया है। पकड़ा गया आतंकी भी देवबंद के एक मदरसे का पूर्व छात्र बताया जा रहा है और काफी समय से देवबंद में रह रहा था।

कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियों के संकेत मिल रहे थे।

इन्ही गतिविधियों के आधार पर ATS ने एक सप्ताह से सहारनपुर में डेरा डाल रखा था। एएसपी एटीएस ब्रिजेश श्रीवास्तव पूरी टीम के साथ देवबंद में ही रुके हुए थे।

शनिवार रात को ATS ने STF की टीम के साथ थाना मुजफ्फरनगर के चरथावल के कुटेसरा गांव में छापा मारा। जहां से बांग्लादेशी आतंकवादी अब्दुल्लाह अल मॉमून पुत्र रहीसुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया है।

आतंकवादी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह देवबंद में रहकर बांग्लादेश के आतंकवादियों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाता था। इसमें बांग्लादेश निवासी फैजान उसका सहयोग करता है।

इन दिनों फैजान भी देवबंद में ही रहकर आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ा है। फैजान अभी तक फर्रार है, उसकी तलाश जारी है।

उसने पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी ग्रुप अंसारुल्ला बांग्ला टीम से भी जुड़ा है। अब्दुल्लाह देवबंद में आतंकवादियों को सुरक्षा प्रदान करता था।

देबवंद में रविवार सुबह पांच बजे ATS ने कॉलोनी में भी छापा मारा। ATS की टीम ने देवबंद से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।

इनमें से दो युवक कश्मीर के और एक–एक बिहार का बताया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकवादी से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट,  ग्राम विकास अधिकारी, तहसीलदार और निर्वाचन आयोग कार्यालय की मुहर भी बरामद की
गई हैं।

ATS की टीम इन चारो को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। आईजी एटीएस असीम अरुण ने आतंकवादी की गिरफ‌्तारी की पुष्टि की है।

आतंकवादी के गिरफ्तार होने के बाद से पूरे वेस्ट यूपी में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक सहारनपुर में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending