Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत के लिए बड़ा खतरा है चीन,सुरक्षा पर फोकस की जरूरत : इंडियन आर्मी

Published

on

चीन सीमा, इंडियन आर्मी, चीन, पाकिस्तान, अजीत डोभाल

Loading

डोकलाम सीमा विवाद के पीछे डोभाल का दिमाग : चीन

नई दिल्‍ली। चीन सीमा पर बढ़ती तनातनी के बीच इंडियन आर्मी का बड़ा बयान आया है। इंडियन आर्मी ने चीन को भविष्य के लिए बड़ा खतरा करार दिया है।

आर्मी वाइस-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच की सांठगांठ सामने को देखते हुए हमें सुरक्षा को लेकर और फोकस करने की जरूरत है।

इंडियन आर्मी के वाइस-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने दिल्ली में सीआईआई सेमिनार में कहा कि सेना प्रमुख ने ढाई मोर्चे पर युद्ध की जो बात कही थी, उसमें युद्ध का हौवा खड़ा करने की बात नहीं थी बल्कि सच्चाई थी, जिसका सामना करने के लिए सेना तैयारी पर फोकस कर रही है।

आर्मी के वाइस-चीफ ने कहा कि भारत के दो पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान हाल के दिनों में सुर में सुर मिलाकर बात कर रहे हैं। चीन भविष्य में खतरा बन सकता है, ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा पर फोकस करना होगा।

बता दें कि भारत और चीन के बीच डोकलाम सीमा विवाद पर गतिरोध लगातार जारी है। चीन लगातार भारत को सिक्किम-भूटान बॉर्डर से अपनी सेना हटाने को कह रहा है, पर भारत भी सेना ना हटाने पर अड़ा है। इस बीच, बीजिंग में ब्रिक्स की एनएसए लेवल की मीटिंग होने वाली है।

चीन ने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर निशाना साधा है। चीन ने आरोप लगाया है कि डोकलाम में सीमा विवाद के पीछे अजीत डोभाल का ही दिमाग है।

बता दें कि मोदी के सबसे खास सिपाही माने जाने वाले डोभाल को लेकर किसी देश ने ऐसे बयान दिया है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इंडियन जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले डोभाल से पाकिस्तान भी हमेशा डरा
करता है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी प्रतिबंध के बाद सुधरेगा पाकिस्तान?

नेशनल

बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

Published

on

Loading

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बांदा जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक जेल से लाते वक्त मुख्तार बेहोश था। मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। 9 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के लिए तैनात किया गया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रिंसिपल ने चुप्पी साधी हुई है। उधर मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है। इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है।

प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि मुख़्तार अंसारी की तबियत रात में अचानक खराब हो जाने और शोचालय में गिर जाने के कारण उसे तत्काल जेल डॉक्टर ने उपचार दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को अवगत कराकर डॉक्टर्स की टीम बुलायी गई थी। डॉक्टर्स ने मुख्तार  को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद बंदी मुख्तार अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती करा दिया गया था।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे। पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending