Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

‘सैराट’ रिंकू ने फर्स्‍ट डिवीजिन में पास की 10वीं

Published

on

‘सैराट’, रिंकू, फर्स्‍ट डिवीजिन, 10वीं

Loading

पुणे। मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ के साथ रातोंरात चर्चा में आई अभिनेत्री रिंकू राजगुरु ने 66 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं क्लास पास कर ली है। मंगलवार को महाराष्ट्र बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षा परिणामों के मुताबिक रिंकू ने फर्स्ट डिविजन के साथ यह परीक्षा पास की।

‘सैराट’, रिंकू, फर्स्‍ट डिवीजिन, 10वीं

समूचे राज्य और फिल्म उद्योग में प्रसिद्ध 16 वर्षीय रिंकू ने मंगलवार को जारी नतीजों में हिंदी में (87) मराठी में (83) और अंग्रेजी में (59) अंक हासिल किए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के पुणे मंडल से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में (42), गणित में (48) और समाज शास्त्र में (50) अंक हासिल कर कुल 500 अंकों में 66.40 प्रतिशत हासिल किए हैं।

करीब 14 वर्षीय स्कूली छात्रा रिंकू को 2014 में निर्देशक नागराज मंजुले ने फिल्म ‘सैराट’ के लिए चयनित किया था। एसएससीई 2017 की परीक्षा में 17 लाख छात्र शामिल हुए थे। इस साल 88.74 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं, जिनमें 193 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रिंकू अभी केवल 16 साल की हैं लेकिन उन्होंने मराठी फिल्म जगत में अच्छे अभिनय से अपना दबदबा बना लिया है।

‘सैराट’, रिंकू, फर्स्‍ट डिवीजिन, 10वीं

आपको बता दें कि फिल्म ‘सैराट’ में बेहतरीन अभिनय के लिए रिंकू को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा गया था। यह फिल्म मराठी फिल्म जगत की अबतक की सबसे बड़ी हिट फिल्म रही है। इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में भी बनाया जा रहा है, जिसमें रिंकू अपने ‘सैराट’ वाले किरदार में हैं। कन्नड़ में बनाई जा रही इस फिल्म का नाम ‘मानासु माल्लिगे’ रखा गया है।

आपको बतो दें कि ‘सैराट’ के बाद सोलापुर जिले की रहने वाली रिंकू स्टार बन गईं। उनकी एक झलक पाने के लिए स्कूल के बाहर लोगों का जमावड़ा लगने लगा। इसके बाद आए दिन लोगों की समस्या को देखते हुए उन्हें मजबूरन स्कूल छोड़ना पड़ा। रिंकू ने स्कूल जाना छोड़ दिया और घर पर ही पढ़ाई करते हुए फर्स्ट क्लास के साथ परीक्षा पास कर लिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार रिंकू ने 9वीं क्लास में 81.6 प्रतिशत अंक स्कोर किया था। गौरतलब है कि पिछले साल आई फिल्म सैराट में रिंकू और आकाश थोसर मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी।

 

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending