Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

करारा जवाब : घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया

Published

on

कश्मीर, , आतंकवादी, घुसपैठ

Loading

श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को सेना के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी को ढेर कर दिया। कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल बुधवार शाम से नौगाम सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन
जारी है।

कश्मीर, , आतंकवादी, घुसपैठ

इससे पहले सेना ने बुधवार को माछिल सेक्टर में घुसपैठ की फिराक मे लगे चार आतंकवादी को गोलियों का निशाना बनाते हुए ढेर कर दिया।पिछले 24 घंटे के भीतर सेना ने एलओसी पर सात आतंकवादियों को काल के गाल में भेज दिया। सेना ने चार आतंकवादी माछिल में और गुरुवार को नौगाम में तीन आतंकवादी मार गिराए हैं। दोनों जगहों में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सरदारी नार के जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। ये इलाका गुरेज़ और माछिल के बीच का है।

सुरक्षाबलों के जवान माछिल में जब जंगल में अंदर की ओर घुसे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए। इनमें से तीन के शव बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से तीन एके 47 राइफल, एक पिस्टल, तीन जीपीएस, मैप शीट और लड़ाई के दौरान काम आने वाले कई समान बरामद हुए हैं।

हाल के दिनों में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें काफी बढ़ गई हैं। दरअसल गर्मी के मौसम में आतंकी बार्डर पर बर्फ के पिघलने के दौरान किसी भी तरह घुसपैठ करने की ताक में रहते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अपने नागरिकों की मौत से भड़का चीन, घटना की गहन जांच की मांग की

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अपने चार नागरिकों की हत्या के बाद चीन भड़का हुआ है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी हमले के तुरंत बाद चीन के दूतावास पहुंचे और राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की कड़ी निंदा की, उन्होंने हमले को पाक चीन की दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।

चीनी नागरिकों पर हुए हमले पर सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान के अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने कहा है कि यह हमला पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी की तरह है। ये बताता है कि पाकिस्तान को अभी सुरक्षा क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में उन्होंने इस हमले को उस हमले की कॉपी बताया जो 2021 में किया गया था, जिसमें 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस लेख में ये भी कहा गया है कि इस तरह के हमले बताते हैं कि आतंकी ताकतें चीन और पाकिस्तन के आर्थिक गलियारे की सफलता नहीं देखना चाहती हैं और लगातार इसे विफल करने की साजिश रच रही हैं।

उधर अपने नागरिकों की मौत के बाद चीन ने घटना की गहन जांच की मांग भी कर डाली है। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने आपात कार्य शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, दोषियों को कठोर सजा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने की मांग की है।”

Continue Reading

Trending