Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जाधव को दोषमुक्त नहीं करेगा आईसीजे : पाकिस्तानी वकील

Published

on

कुलभूषण जाधव, आईसीजे, पाकिस्तािन, खावर कुरैशी

Loading

जाधव मामले में भारत की आईसीजे में नहीं हुई जीत : पाकिस्तानी वकील

इस्लामाबाद। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में भारत के कथित जासूस कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान का पक्ष रखने वाले वकील खावर कुरैशी ने कहा है कि भारत को इस मामले में अभी जीत नहीं मिली है। स्थानीय मीडिया में आई एक खबर से यह जानकारी मिली।

पाकिस्तान, भारतीय नौसेना, कुलभूषण जाधव, भारत

समाचार चैनल ‘द नेशन’ से ब्रिटिश वासी कुरैशी ने कहा कि भारत को अभी मामले में जीत नहीं मिली है और आईसीजे कभी भी ‘जाधव को दोषमुक्त नहीं करेगा’।

स्थानीय मीडिया में शनिवार को आई रपट में कहा गया है कि अब आईसीजे में कुरैशी की जगह पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अश्तर ऑसफ अली पाकिस्तान का पक्ष रखेंगे।

कुरैशी ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आईसीजे इस वर्ष के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में जाधव का मामला खारिज कर देगा। उन्होंने इस मामले में तगड़ी फीस लेने से जुड़ी खबरों का भी खंडन किया। कुरैशी ने कहा, “मुझे इस तरह के प्रश्नों का जवाब देते हुए भी दुख हो रहा है और मैं इस तरह की खबरों को खारिज करता हूं।”

पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा जासूसी के आरोप में भारतीय नागरिक जाधव को सुनाई गई फांसी की सजा के खिलाफ भारत ने आईसीजे में याचिका दाखिल की, जिसकी पिछले हफ्ते हुई सुनवाई के दौरान कुरैशी ने पाकिस्तान का पक्ष रखा था। आईसीजे ने पिछले सप्ताह मामले पर अंतिम फैसला आने तक जाधव को फांसी देने पर रोक लगा दी है।

नेशनल

प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में किया रोड शो, कहा- मोदी सत्ता को पूजते हैं सत्य को नहीं

Published

on

Loading

सहारनपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव के तहत सहारनपुर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि इस देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है और मोदी सत्ता को पूजते हैं सत्य को नहीं। रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने रामनवमी पर कहा कि भगवान राम ने भी सत्य की लड़ाई लड़ी थी। जब उनके सामने रावण युद्ध करने के लिए आया तो सारी शक्ति रावण के पास थी, लेकिन भगवान राम ने नौ व्रत रखकर सारी शक्ति अपने पास ले ली थी। इसके बाद रावण से युद्ध किया और सत्य की जीत हुई।

यह रोड शो कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार इमरान मसूद के समर्थन में आयोजित किया गया था। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं हर जगह यही कह रही हूं कि ये चुनाव जनता का होना चाहिए, जनता के मुद्दों पर होना चाहिए। मोदी जी और बीजेपी के नेता बेरोजगारी, महंगाई, किसानों, महिलाओं की बात नहीं कर रहे हैं। जो असली समस्याएं महिलाओं-किसानों की है, उनके बारे में बात ही नहीं हो रही है। बात इधर उधर की ध्यान भटकाने की हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि जो सत्ता में बैठे हैं, वह माता शक्ति और सत्य के उपासक नहीं हैं, ‘सत्ता’ के उपासक हैं। वो सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर जाएंगे। सत्ता के लिए सरकारें गिरा देंगे, विधायकों को खरीदेंगे, अमीरों को देश की संपत्ति दे देंगे। यह हमारे देश की परंपरा नहीं है। भगवान श्रीराम ‘सत्ता’ के लिए नहीं, ‘सत्य’ के लिए लड़े। इसलिए हम उनकी पूजा करते हैं। आज रामनवमी का शुभ दिन है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। वाल्मीकि रामायण में लिखा है कि जब भगवान राम युद्ध भूमि में उतरे तो देखा कि माता की शक्तियां रावण के पास थीं। जिसके बाद उन्होंने नौ दिनों तक माता की आराधना की और 108 नील कमल मां के चरणों में अर्पण किए।

उन्होंने कहा कि जिसके बाद माता ने उनकी परीक्षा लेने को सोची और 108वां कमल छिपा दिया। लेकिन, भगवान राम के पास श्रद्धा की शक्ति थी, उन्हें याद आया कि उनकी मां उन्हें बचपन में ‘राजीव लोचन’ कहती थीं। यह बात याद आते ही भगवान राम अपने नयन निकालने ही जा रहे थे, तभी माता ने उन्हें रोकते हुए कहा कि मैं तुम्हारी श्रद्धा से प्रसन्न हुई। मेरी शक्ति तुम्हारे साथ है। हम भगवान राम को इसलिए पूजते हैं, क्योंकि उन्होंने सच्ची श्रद्धा के साथ यह लड़ाई लड़ी और जनता को सर्वोपरि रखा। जनता पर अन्याय करने वाली भाजपा की विदाई तय है।

Continue Reading

Trending