Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र : 20 जनवरी से छात्राएं भी लेंगी जुडो कराटे का प्रशिक्षण

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 20 जनवरी को होगी। इस संबंध में सर्वशिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया कि माध्यमिक स्कूलों की कक्षा छह, सात और आठ की छात्राओं को तीन महीने का जूडो-कराटे प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सप्ताह के तीन दिनों में दिया जाएगा। प्रशिक्षकों की तैनाती जिला स्तर पर एक समिति गठित कर की जाएगी।

प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को मुफ्त यूनिफॉर्म भी दिया जाएगा। स्कूलों मंे कम से कम 20 किक बैग भी खरीदे जाएंगे। स्कलों में प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था होगी। छात्राओं को जूड़ो कराटे का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव राज्य परियोजना को भेजा गया था, जिस पर यह व्यवस्था की गई है।

 

प्रादेशिक

बिहार: पटना जंक्शन के सामने होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, चार झुलसे

Published

on

Loading

पटना। बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के सामने बहुमंजिला पाल होटल में आग लग गई। आग के कारण कई लोग अंदर ही फंस गए। अब तक होटल से तीन शवों को निकाला जा चुका है। मृतकों में एक युवक व दो युवतियां हैं। वहीं चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं।

आग की घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। पूरी बिल्डिंग आग की लपटों और धुंए से घिर गई है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होटल के सामने पुल पर वाहनों का जाम लग गया। आग इतनी भयावह है कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों के इंतजाम नाकाफी बने हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। आग की लपटों का होटल के नजदीक बिल्डिंग में फैलने का खतरा बना हुआ है।

अग्निशमन विभाग के डीआईजी मृत्युंजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है। उन्होंने बताया होटल से करीब 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि पाल होटल में लगी आग की जानकारी उन्हें करीब 11 बजे मिली थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में लगी आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया। ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।

Continue Reading

Trending