Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

महेंद्र सिंह धौनी का भविष्य तय करेगी चैम्पियंस ट्रॉफी

Published

on

Loading

कोलकाता। भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी का कहना है कि आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी ही धौनी के क्रिकेट करियर का भविष्य तय करेगी। इसमें दिए गए प्रदर्शन से यह पता चल पाएगा कि धौनी 2019 विश्व कप तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलना जारी रखेंगे या संन्यास लेंगे।

दिग्गज विकेटकीपर और बल्लेबाज धौनी ने दिसम्बर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट प्रारूप में टीम के कप्तान पद से भी इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा, हाल ही में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में राईजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम के कप्तान पद से भी हटा दिया गया।

धौनी हालांकि, अभी एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। भारत ने धौनी की कप्तानी में 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस साल जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने खिताब को बचाने उतरेगी।

धौनी ने टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान भी हासिल किया है। बनर्जी का कहना है कि, “अब धौनी केवल चैम्पियंस ट्रॉफी पर ध्यान देना चाहते हैं। इस टूर्नामेंट में मिलने वाली सफलता ही उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर के करियर को 2019 विश्व कप तक जारी रखने का प्रमाण देगी।”

अंडर-यो कप के लांच के दौरान मीडिया से बातचीत में बनर्जी ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान धौनी का सक्षमता और प्रतिभा की सराहना भी की।

खेल-कूद

आईपीएल की व्यूअरशिप ने बनाया रिकार्ड, पहले दिन 16.8 करोड़ लोगों ने देखा मैच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबले से हुआ था। आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर डिजनी स्टार के अनुसार, पहले दिन कुल 16.8 करोड़ लोगों ने इस मैच का आनंद लिया जो एक रिकॉर्ड है।

लीग के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर डिज़्नी स्टार नेटवर्क पर आईपीएल 2024 के शुरुआती दिन, 1276 करोड़ मिनट का वॉच-टाइम दर्ज किया गया, जो किसी भी आईपीएल सीजन के शुरुआती दिन के लिए सबसे अधिक है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर, जियो सिनेमा को आईपीएल के पहले दिन 11.3 करोड़ दर्शक मिले थे। स्ट्रीमर ने दावा किया कि उसने आईपीएल 2023 के पहले दिन की तुलना में 51% की बढ़ोतरी दर्ज की है। एक बयान में कहा गया है कि पहले दिन जियो सिनेमा पर कुल देखने का समय 660 करोड़ मिनट था।

डिज़्नी स्टार नेटवर्क पर आईपीएल 2024 के उद्घाटन दिवस पर पहली बार 10 में से 8 कप्तान शामिल हुए। आईपीएल खिताब विजेताओं, विश्व कप चैंपियन, प्रतिष्ठित कोचों और खेल के दिग्गजों सहित प्रतिभाओं की एक स्टार-स्टडेड लाइन-अप ने उद्घाटन दिवस प्रस्तुत किया। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री बॉक्स में लौटे और भारत के विश्व चैंपियन हरभजन सिंह, इरफान पठान, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के साथ शामिल हो गए। इसमें स्टीव स्मिथ और स्टुअर्ट ब्रॉड का डेब्यू हुआ, जो आईपीएल 2024 को प्रस्तुत करने में दिग्गज ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, जैक्स कैलिस और डेल स्टेन के साथ शामिल हुए। सीएसके के पूर्व सितारे अंबाती रायडू, मुरली विजय, एल बालाजी और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के साथ-साथ आईपीएल चैंपियन विनय कुमार और वेणुगोपाल राव 9 भाषाओं में डिज्नी स्टार के क्षेत्रीय फीड में सबसे आगे थे।

 

Continue Reading

Trending