Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में यौन उत्पीड़न की शिकायतें ज्यादा

Published

on

ब्रिटेन, विश्वविद्यालयों, फ्रीडम ऑफ इनफार्मेशन, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

Loading

लंदन | समूचे ब्रिटेन में विश्वविद्यालय कर्मचारियों द्वारा यौन उत्पीड़न, दुराचार और लैंगिक हिंसा के मामले व्यापक तौर पर सामने आए हैं। द गार्जियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रीडम ऑफ इनफार्मेशन (एफओआई) अनुरोध 120 विश्वविद्यालयों को भेजे गए हैं, जिसमें पाया गया है कि छात्रों ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के खिलाफ 2011-12 से 2016-17 तक यौन उत्पीड़न से जुड़े 169 मामलों में आरोप लगाए हैं।

ब्रिटेन, विश्वविद्यालयों, फ्रीडम ऑफ इनफार्मेशन, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय

कर्मचारियों के बारे में दूसरे 127 आरोप उनके सहयोगियों द्वारा लगाए गए हैं। कथित तौर पर सैकड़ों पीड़ितों ने कहा कि रोजाना उन्हें आधिकारिक तौर पर शिकायत नहीं करने के लिए रोका जा रहा है और उन्हें अपनी शिकायत वापस लेने या मामले को अनौपचारिक रूप से रफा-दफा करने के कहा जा रहा है।

कई अन्य ने कहा कि उन्होंने अपने उत्पीड़न की अपनी शिक्षा या करियर पर पड़ने वाले असर के डर से कभी नहीं शिकायत की। इससे पता चलता है कि समस्या की असल स्थिति खुलासा किए गए आकड़ों से कहीं ज्यादा है।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ सबसे ज्यादा आरोप लगाए गए हैं। इसमें से 11 शिकायतें केंद्रीय प्रशासन और 10 कॉलेजों को मिली हैं।

इसके बाद नाटिंघम को 10, एडिनवर्ग को 9, लंदन के कला विश्वविद्यालय (यूएएल) व एसेक्स को 7-7 और कैंब्रिज को 6 शिकायतें मिली हैं। सिर्फ पांच विश्वविद्यालयों ने कहा कि उन्होंने छात्राओं को मुआवजा दिया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, दौरा हुआ स्थगित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित हो गई है। एलन मस्क नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। भारत दौरा स्थगित करने की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि वह अभी कंपनी के कार्यों में बहुत बिजी हैं। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, दुर्भाग्य से टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।”

मस्क का आने वाले सोमवार को पीएम मोदी से मिलने का प्लान था। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मस्क भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा करने वाले थे। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अभी ये सामने नहीं आया है कि मस्क ने अपनी यात्रा स्थगित क्यों की है। टेस्ला और पीएम मोदी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

Continue Reading

Trending