Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मेसी की कप्तानी में विश्व कप क्वालिफायर खेलेगा अर्जेटीना

Published

on

मेसी, क्वालिफायर, अर्जेटीना, विश्व कप, अर्जेटीना,

Loading

ब्यूनस आयर्स | पांच बार फीफा बैलन डी ऑर अवार्ड जीत चुके अर्जेटीना के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी चिली और बोलीविया के खिलाफ आगामी फीफा विश्व कप-2018 के क्वालिफाइंग मैचों में अर्जेटीना की कमान संभालेंगे। यह दोनों मुकाबले इसी महीने होने वाले हैं।

मेसी, क्वालिफायर, अर्जेटीना, विश्व कप, अर्जेटीना,

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, युवेंतस के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन, मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले फॉरवर्ड सर्जियो आग्वेरो, पेरिस सैंट जर्मेन के लिए खेलने वाले विंगर एंजेल डी मारिया और बार्सिलोना में मेसी के साथी खिलाड़ी जेवियर मास्केरान्हो भी दोनों मैचों में अर्जेटीनी टीम का हिस्सा होंगे।

अर्जेटीना के मुख्य कोच एडगाडरे बाउजा ने शुक्रवार को यह घोषणा की। हालांकि इंटर मिलान के लिए इस सीजन में 25 मैचों में 16 गोल करने वाले माउरो इकार्डी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

अर्जेटीना 23 मार्च को ब्यूनस आयर्स में चिली के खिलाफ विश्व कप क्वालिफायर खेलेगा, जबकि पांच दिन बार बोलीविया की मेजबानी में क्वालिफाइंग मैच में हिस्सा लेगा। क्वालिफाइंग चरण के बाद शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें विश्व कप में सीधे प्रवेश हासिल कर लेंगी।

 

खेल-कूद

आईपीएल के बीच पत्नी संग रांची पहुंचे सचिन, धोनी के शहर में है ये काम

Published

on

Loading

रांची। जहां इस समय पूरे देश में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रांची में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं।

सचिन ने कहा, “मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया।

 

Continue Reading

Trending