Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

केन्या : सुरक्षा बढ़ाने को हो रही हाथियों की गिनती

Published

on

Loading

सावो । हाथियों और अन्य स्तनधारी जीवों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केन्या में उनकी गिनती कराई जा रही है। कई प्रकार की असुरक्षा, जैसे- शिकार, सूखे और उनके लिए घटती रिहायशी इलाकों के मद्देनजर यह गणना कराई जा रही है। वाइल्डलाइफ सर्विस (केडब्ल्यूएस) इस गिनती से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ही वन्यजीवों की सुरक्षा का बंदोबस्त करेगी। 

केडब्ल्यूएस के सहायक निदेशक शैड्रेक नगेन (पारिस्थितिकी निगरानी) ने कहा कि पिछले सप्ताह शुरू हुई हवाई गिनती से इंसानी गतिविधियों और जलवायु परिवर्तन से होने वाली परेशानियों के बारे में पता चलेगा, जिससे भविष्य में इन वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं।

शैड्रेक नगेन के मुताबिक, “हाथी और बड़े स्तनधारी जीवों की हो रही गणना का मूल उद्देश्य खिरार, सूखा और उनके लिए कम होते रिहायशी आवासों जैसी कई चुनौतियों के संबंध में संख्या का आकलन करना है।”

प्राकृतिक संरक्षण समूहों की सहायता से पिछले सप्ताह केडब्ल्यूएस ने पूर्वी अफ्रीका के सबसे बड़े वन्यजीव अभयारण्य सावो नेशनल पार्क में हाथियों की गिनती करानी शुरू की।

नगेन ने बताया कि फरवरी 2014 में हुई पिछली गणना के आधार पर सावो राष्ट्रीय उद्यान 11,2017 हाथियों का घर है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending