Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सनी लियोन को मिला 4 करोड़ का ऑफर

Published

on

Loading

सनी लियोन को मिला 4 करोड़ का ऑफर

मुंबई | फिल्म ‘रईस’ के ‘लैला..’ गाने पर लाइव प्रस्तुति के लिए अभिनेत्री सनी लियोन को 4 करोड़ रुपये ऑफर किया गया है। फिल्म का ट्रेलर सात दिसंबर को रिलीज हुआ। दर्शकों ने ट्रेलर को काफी पसंद किया। ट्रेलर में ‘लैला..’ गाने के रीमेक वरजन की झलक दिखाई गई है, जिसमें सनी लियोन भी नजर आ रही है। क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखते हुए सबर्ब होटल ने सनी को इस गाने पर प्रदर्शन करने के लिए 4 करोड़ रुपये की पेशकश की है।

लाइव प्रदर्शन हर फेस्टिव पार्टी का अहम हिस्सा माना जाता है, इसलिए होटल के इवेंट आयोजक चाहते हैं कि सनी लियोन लाइव परफॉर्म करे, जिससे पार्टी की रौनक और बढ़ जाए। ट्रेलर लांच के बाद से ही इस गाने को हिट पार्टी सॉन्ग माना जा रहा है।

फिल्म के ट्रेलर में लोगों को सुपरस्टार शाहरुख खान का रईस लुक लोगों को बहुत ही पसंद आया। एक साल पहले फिल्म के टीजर में ‘रईस’ की खास झलक दिखाई गई थी, जिसकी वजह से दर्शक काफी समय से फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे थे।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राहुल ढोलकिया ने फिल्म ‘रईस’ का निर्देशन किया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending