Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कप्तान कुक 11,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज

Published

on

कप्तान एलिस्टर कुक, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, टेस्ट मैच, राहुल द्रविड़, बल्लेबाज

Loading

कप्तान एलिस्टर कुक, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, टेस्ट मैच, राहुल द्रविड़, बल्लेबाज

चेन्नई | कप्तान एलिस्टर कुक शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आए कुक ने मैच की पहली गेंद पर दो रन लेकर 11,000 रन पूरे किए।

31 साल के कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं। उनके नाम 220 टेस्ट मैचों में 15,921 रन हैं। आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 13,378 और दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कालिस 13,289 रनों के साथ सचिन से पीछे हैं।

भारत के ही राहुल द्रविड़ इस सूची में 13,288 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। उनके पीछे कुमार संगकारा हैं। उनके नाम 134 मैचों में 12,400 रन दर्ज हैं।  वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा 131 मैचों में 11,953 रनों के साथ छठे स्थान पर हैं। उनके पीछे उनके हमवतन शिवनारायम चंद्रपाल हैं। चंद्रपाल के नाम 164 मैचों में 11,867 रन दर्ज हैं।

श्रीलंका के महेला जयावर्धने के नाम 149 मैचों में 11,814 रन दर्ज हैं। कुक अपना 140वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उनके नाम इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकार्ड दर्ज हैं। कुक के नाम 30 शतक हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रनों के मामलों में ग्राहम गूच दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 8,900 रन बनाए हैं।

 

खेल-कूद

आईपीएल के बीच पत्नी संग रांची पहुंचे सचिन, धोनी के शहर में है ये काम

Published

on

Loading

रांची। जहां इस समय पूरे देश में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रांची में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं।

सचिन ने कहा, “मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया।

 

Continue Reading

Trending