Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 232 अंक नीचे

Published

on

सेंसेक्स, शेयर बाजार, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स, निफ्टी, एनएसई, बीएसई

Loading

सेंसेक्स, शेयर बाजार, प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स, निफ्टी, एनएसई, बीएसई

sensex

मुंबई  | देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.94 अंकों की गिरावट के साथ 26,515.24 पर और निफ्टी 90.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ।  बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.87 अंकों की गिरावट के साथ 26725.31 पर खुला और 231.94 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट की गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26725.31 के ऊपरी और 26468.59 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। ओनजीसी (1.43 फीसदी), एनटीपीसी (0.82 फीसदी), टीसीएस (0.58 फीसदी), सनफार्मा (0.49 फीसदी)और लार्सन एंड टुब्रो (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एशियन पेंट (3.33 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.56 फीसदी), बजाज ऑटो (2.52 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.05 फीसदी) और हीरोमोटोकॉर्प (1.97 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 31.1 अंकों की कमजोरी के साथ 8,230.65 पर खुला और 90.95 अंकों या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,230.65 के ऊपरी और 8,154.45 के निचले स्तर को छुआ।  बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 139.57 अंकों की गिरावट के साथ 12395.65 पर और स्मॉलकैप 89.45 अंकों की गिरावट के साथ 12230.63 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे – वाहन (1.73 फीसदी), बैंकिंग (1.67 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.54 फीसदी), वित्त (1.45 फीसदी) और दूरसंचार (1.28 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,098 शेयरों में तेजी और 1,532 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत नहीं आएंगे एलन मस्क, दौरा हुआ स्थगित, ये है वजह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क की भारत यात्रा स्थगित हो गई है। एलन मस्क नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे। भारत दौरा स्थगित करने की वजह बताते हुए मस्क ने कहा कि वह अभी कंपनी के कार्यों में बहुत बिजी हैं। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा, दुर्भाग्य से टेस्ला के दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।”

मस्क का आने वाले सोमवार को पीएम मोदी से मिलने का प्लान था। इस मुलाकात में मस्क कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाले थे। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मस्क भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए कई योजनाओं की घोषणा करने वाले थे। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक अभी ये सामने नहीं आया है कि मस्क ने अपनी यात्रा स्थगित क्यों की है। टेस्ला और पीएम मोदी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि पिछले साल जून में मस्क ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत की यात्रा करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया था कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

Continue Reading

Trending