Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्मकारों का नजरिया बदल गया : सुभाष घई

Published

on

Loading

आगरा| मशहूर फिल्मकार सुभाष घई का कहना है कि इन दिनों फिल्में बनाने को लेकर फिल्मकारों का नजरिया बदल गया है। वे अब अधिक से अधिक पैसा कमाने की सोच के साथ फिल्में बना रहे हैं। नए साल पर आगरा में ताजमहल देखने और अपने पारिवारिक मित्रों से मिलने पहुंचे घई ‘विधाता’, ‘राम लखन’, ‘कर्ज’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

उन्होंने अपनी उन फिल्मों की तुलना मौजूदा फिल्मों से करते हुए संवाददाताओं से कहा, “वे भारतीय मूल्यों वाली फिल्में थीं, जबकि मौजूदा फिल्में बस व्यावसायिक मुनाफे को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं।” उत्तर प्रदेश में आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ को कर-मुक्त किए जाने के संबंध में घई ने कहा, “फिल्म को शुरुआत में ही कर-मुक्त किया जाना चाहिए था। अब ऐसा करने से इसमें राजनीतिक कारण नजर आता है।”

घई ने फिल्म उद्योग को प्रेमचंद की साहित्यिक विरासत पर फिल्में बनाने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभिनय सिखाने के लिए विश्वविद्यालय होने चाहिए। घई की फिल्मों ‘परदेश’ और ‘विधाता’ के एक बड़े हिस्से की शूटिंग आगरा में हुई है। अब कहा जा रहा है कि वर्ष 1989 में प्रदर्शित उनकी अतिसफल फिल्म ‘रामलखन’ के सीक्वल की शूटिंग भी आगरा में हो सकती है।

मनोरंजन

शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा, मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। बालासाहब ठाकरे भवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी ज्वॉइन की। बताया जा रहा है कि वे मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

इस अवसर पर गोविंदा ने कहा कि एकनाथ शिंदे जी का धन्यवाद, आज के दिन शिवसेना जॉइन करने का मतलब भगवान से मिली प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि 2004 से 2009 तक कांग्रेस पार्टी का सांसद रहा। अब चौदह बरस के बनवास के बाद शिवसेना में शामिल हुआ हूं। गोविंदा ने कहा मुंबई अब पहले सुंदर और विकसित दिखाई पड़ रही है। यहां विकास के काम हो रहे हैं ।

इससे पहले शिंदे गुट के नेता कृष्णा हेगड़े ने गोविंदा से उनके आवास पर मुलाकात की थी, तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वे शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से गोविंदा को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है। वे मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से ताल ठोक सकते हैं। शिवसेना यूटीबी ने अमोल कीर्तिकर को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। अगर शिवसेना शिंदे गुट ने टिकट दिया तो गोविंदा मुंबई ईस्ट वेस्ट पर अमोल कीर्तिकर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।

Continue Reading

Trending