Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

दिन-ब-दिन सुधर रहा है मेरा खेल : उमेश यादव

Published

on

उमेश यादव, संजय बांगर, स्टेडियम, गेंदबाज, एलिस्टर कुक

Loading

उमेश यादव, संजय बांगर, स्टेडियम, गेंदबाज, एलिस्टर कुक

                       उमेश यादव

मोहाली | भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव का मानना है कि उनके खेल में प्रति दिन सुधार हो रहा है। उमेश ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को दो विकेट लेकर मेहमानों को 268 रनों पर आठ विकेट पर सीमित किया।

यादव ने इसके लिए टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर को श्रेय दिया है। उमेश ने कहा है कि इन्हीं दोनों ने उन्हें साफ राणनीति के साथ गेंदबाजी करने की सलाह दी थी।

उमेश ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में हसीब हमीद (9) और क्रिस वोक्स (25) के विकेट लिए।

उनसे जब गेंद की लाइन और लैंथ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह गेंद को ऑफ और मिडिल स्टम्प के करीब रखने की कोशिश करते हैं जिससे बल्लेबाजों को आंखें जमाने में परेशानी होती है।

मैच के बाद उमेश ने कहा, “मेरे खेल में प्रति दिन सुधार हो रहा है। मैं अपनी लाइन और लैंथ पर काम कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “संजय बांगर और अनिल कुंबले ने मुझसे साफ रणनीति के साथ गेंदबाजी करने को कहा है। गेंद स्विंग हो रही थी इसलिए मेरी कोशिश सही जगह गेंद डालने की थी।”

उमेश ने कहा, “मैंने सोचा था कि अगर गेंद थोड़ी रिवर्स होगी तो में इसे बाहर निकालने की कोशिश करुं गा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

उमेश ने हालांकि भारत के खराब क्षेत्ररक्षण का बचाव किया है। रवींद्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन ने क्रमश: स्लिप और मिडविकेट पर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक के कैच छोड़े थे। इन दोनों मौकों पर गेंदबाज मोहम्मद समी थे।

उमेश ने कहा, “कई बार कैच छूट जाते हैं लेकिन यह क्रिकेट है कई बार आपके साथी अच्छे कैच पकड़ते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारे पास कुछ अच्छे फील्डर हैं। भारत हो या कोई और देश, कैच छूटना और खराब फील्डिंग होना खेल का हिस्सा है।”

 

खेल-कूद

आईपीएल के बीच पत्नी संग रांची पहुंचे सचिन, धोनी के शहर में है ये काम

Published

on

Loading

रांची। जहां इस समय पूरे देश में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रांची में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं।

सचिन ने कहा, “मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया।

 

Continue Reading

Trending