Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मंडी में बोले पीएम, हिमाचल के हर घर में है एक फौजी

Published

on

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे। यहां मंडी पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने तीन जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी यहां पड्डल मैदान से परिवर्तन रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी नेताओं और लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि हिमाचल देवभूमि भी है और वीरभूमि भी है। यहां हर परिवार में एक फौजी है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मैं सोच रहा था कि आप मुझसे नाराज होंगे क्योंकि मैंने यहां आने में थोड़ी देर कर दी। लेकिन यहां आकर आपके प्यार को देख कर मैं आप सबको सर झुका कर अभिनंदन करता हूं। आपका दिल हिमालय की तरह बड़ा और पवित्र है। सेना की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर तरह हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है, पहले इजरायल की चर्चा होती थी और आज भारतीय फौज की चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि मैंने यहां चुनाव प्रचार के दौरान वन रैंक वन पेंशन की बात की थी, आज इस वीरभूमि में कह सकता हूं कि उनका यह अधिकार दिया गया है। मोदी ने कहा कि मैं उन फौजियों और वीरों को नमन करता हूं। आज जितना सम्मान हम मौजूदा फौजियों की करते हैं, उतने ही सेवानिवृत सैनिकों को सलाम करते हैं।

मोदी ने कहा कि जब अटल जी प्रधानमंत्री थे, धूमल जी मुख्यमंत्री थे और जिस का शिलान्यास हुआ था उसमें मैं भी मौजूद था। लेकिन ये बड़े गर्व की बात है कि उसके लोकार्पण के लिए मैं यहां मौजूद हैं। अटल जी ने जो का अधूरा छोड़ा था उसे पूरे करने के लिए मैं यहां हूं। अटल जी हिमाचल को अपना घर मानते थे।

आज जब मैं मंडी में आया हूं तो मुझे मंडी और पूरे हिमाचल के लोगों का अभिनंदन करना है। इसलिए आज मैं आज सभी का अभिनंदन करना है। उन्होंने स्वच्छता के लिए भी सभी लोगों को प्रेरित किया।

इससे पहले पीएम मोदी ने पड्डल मैदान पर पहुंचने के बाद 1732 मेगावाट क्षमता के 3 जलविद्युत परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इनमें एनटीपीसी के 800 मेगावाट के कोल डैम, एनएचपीसी की 520 मेगावाट के पार्वती तृतीय व एसजेवीएनएल के 412 मेगावाट क्षमता के रामपुर पनविद्युत प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।

नेशनल

बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

Published

on

Loading

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बांदा जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक जेल से लाते वक्त मुख्तार बेहोश था। मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। 9 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के लिए तैनात किया गया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रिंसिपल ने चुप्पी साधी हुई है। उधर मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है। इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है।

प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि मुख़्तार अंसारी की तबियत रात में अचानक खराब हो जाने और शोचालय में गिर जाने के कारण उसे तत्काल जेल डॉक्टर ने उपचार दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को अवगत कराकर डॉक्टर्स की टीम बुलायी गई थी। डॉक्टर्स ने मुख्तार  को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद बंदी मुख्तार अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती करा दिया गया था।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे। पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending