Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अलगाववादियों को कश्मीरियत, जम्हूरियत और इंसानियत में यकीन नहीं

Published

on

कश्मीिर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, राजनाथ सिंह, अलगाववादियों को कड़ा संदेश, जम्हूरियत कश्मीरियत इंसानियत

Loading

कश्मीिर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, राजनाथ सिंह, अलगाववादियों को कड़ा संदेश, जम्हूरियत कश्मीरियत इंसानियत

rajnath-singh

कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है और रहेगा

नई दिल्ली। कश्‍मीर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बिना बातचीत किए बैरंग लौटाए जाने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी के अलगाववादी नेताओं को आड़े हाथों लिया है। अलगाववादियों को फटकार लगाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि यह न तो जम्हूरियत है, न कश्मीरियत है और न ही इंसानियत है। राजनाथ ने हालांकि डेलिगेशन में शामिल वामपंथी व अन्य नेताओं के अलगावादियों से मिलने की पहल से किनारा किया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उनकी तरफ से ‘न हां थी और न ना।’

बातचीत के लिए दरवाजे ही नहीं, बल्कि रोशनदान भी खुले

अलगाववादियों को कड़ा संदेश देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था और रहेगा। कश्मीर के लोग भी यही मानते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति चाहने वालों से बातचीत के लिए दरवाजे ही नहीं, बल्कि रोशनदान भी खुले हैं।

कश्मीर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के दूसरे दिन राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। राजनाथ ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने अब तक 30 से ज्यादा डेलिगेशन्स के करीब 300 लोगों से मुलाकात की है। इसमें सिविल सोसायटी, राजनीतिक दल, यूनिवर्सिटी के टीचर, वाइस चांसलर, फल उत्पादक, छात्र और कुछ बुद्धिजीवी शामिल थे। राजनाथ ने कहा कि सबकी इच्छा यही थी कि घाटी में हालात बदलने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू के गवर्नर और सीएम से भी बात की है। इसके साथ ही राज्य के अधिकारियों से भी बात हुई है।

राजनाथ सिंह ने शनिवार को प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के अलगाववादियों से मिलने की कोशिश से किनारा किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली कि कुछ सदस्य हुर्रियत के नेताओं से भी मिलने गए थे। हमारी तरफ से इसके लिए न हां कहा गया था न ना। जो कुछ भी हुआ वह जानकारी आपको है। मैं डीटेल में नहीं जानना चाहता, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।’

बता दें किअलगाववादी नेताओं ने बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बैरंग लौटा दिया था। हुर्रियत के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी ने तो प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के लिए दरवाजे तक नहीं खोले। राजनाथ सिंह ने इसके लिए अलगाववादियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, ‘यह कश्मीरियत तो नहीं ही है। इसे इंसानियत भी नहीं माना जा सकता है। कोई बातचीत करने के लिए गया हो और बात न की जाए… उन्हें जम्महूरियत में भी यकीन नहीं है।’

राजनाथ सिंह ने कहा कि पावा सेल के रूप में पेलेट गन का विकल्प तलाश लिया गया है। उन्होंने कहा, ’24-25 जुलाई को जब मैं आया था तो पेलेट गन की शिकायत की गई थी। मैंने कहा था कि इसका विकल्प तलाशा जाएगा। दो महीने से पहले ही कमिटी ने अपनी सिफारिश दे दी है। पावा सेल का सुझाव आया है, इससे किसी की जान नहीं जाएगी।’ उन्होंने कहा कि पिछली बार उनसे कहा गया था कि भारत के दूसरे हिस्सों में रहने वाले कश्मीर के बच्चों की कुछ शिकायत रहती है। इसके लिए एक नोडल ऑफिसर संजय राय को तैनात कर दिया गया है। साथ ही चौबीस घंटे खुली रहने वाली हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending