Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

बॉलीवुड ने मीरा, शाहिद को दी माता-पिता बनने की बधाई

Published

on

शाहिद कपूर

Loading

शाहिद कपूरमुंबई| अनुष्का शर्मा, फराह खान और अजय देवगन सहित कई बॉलीवुड सितारों ने मीरा राजपूत और शाहिद कपूर को माता-पिता बनने पर बधाई दी है। शाहिद और मीरा के घर शुक्रवार को बेटी का जन्म हुआ।

अनुष्का ने कहा, “आप दोनों को बधाई और प्यारी सी बच्ची के लिए ढेर सारा प्यार।”

फराह ने बधाई देते हुए कहा, “मीरा और शाहिद को दिल से बधाई। अगर कोई भी सुझाव चाहिए, तो मेरे पास तिहरा अनुभव है।”

अजय ने कहा, “बधाई हो मीरा और शाहिद।”

सोनम कपूर ने कहा, “शाहिद और मीरा आपको बेटी होने की बधाई हो। तहे दिल से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं आपकी बेटी को देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।”

आलिया भट्ट ने कहा, “सबसे सुंदर जोड़ी शाहिद और मीरा को बधाई हो। नन्ही परी को देखने का इंतजार नहीं होता।”

मनोरंजन

शिवसेना- शिंदे गुट में शामिल हो सकती हैं करिश्मा और करीना कपूर, चुनाव लड़ने की भी चर्चा!

Published

on

Loading

मुंबई। करीना कपूर और करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दोनों बहनें एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अब खबर है कि दोनों राजनीति में कदम रख सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, करीना-करिश्मा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में शामिल होकर चुनाव लड़ सकती हैं।

हालांकि अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ये खबरें बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वहीँ एक्टर गोविंदा के भी शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा है। इतना ही नहीं पार्टी उन्हें मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा का टिकट भी दे सकती है। इस हफ्ते की शुरुआत में गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि कपूर खानदान का राजनीति से पुराना नाता रहा है. करीना कपूर खान के पिता-ससुर सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या करीना कपूर और करिश्मा कपूर वाकई में राजनीति में कदम रखती हैं या ये सिर्फ अफवाह ही साबित होती हैं.

Continue Reading

Trending