Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार के आनंद और कुणाल स्वच्छता अभियान से जुड़े

Published

on

Loading

नई दिल्ली/पटना| पेट्रोलियम मंत्रालय ने नौ विशिष्ट व्यक्तियों को स्वच्छता अभियान के तहत नामित किया है। इसमें बिहार के सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार और बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल शामिल हैं। पेट्रोलिम मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान ने आशा व्यक्त की है कि इन विशिष्ट व्यक्तियों के इस अभियान से जुड़ने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में चल रहे स्वच्छता अभियान को और गति मिलेगी।

नामित व्यक्तियों में क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली, क्रिकेटर रोहित शर्मा, बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी, टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार, उड़िया सिनेमा के अभिनेता सिद्धांत महापात्रा, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, उड़िया सिनेमा के अभिनेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता अपराजिता मोहंती और किशोर कुणाल शामिल हैं।

प्रधान ने कहा कि सभी विशिष्ट व्यक्तियों ने स्वेच्छा से जुड़ने के लिए अपनी सहमति दी है।

नेशनल

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी और प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले सोशल मीडिया पर इस्तीफे की जानकारी देते हुए बिट्टू ने कहा कि भारी मन से 35 साल बाद मैं कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

इसके अलावा, चौधरी करमजीत कौर ने भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें करमजीत कौर कांग्रेस के टिकट पर जालंधर से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, मौजूदा समय में वह कांग्रेस से नाराज बताई जा रही थीं।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजिंदर सिंह बिट्टू ने शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी नेता और एडवोकेट जयवीर शेरगिल से मुलाकात की थी। इसकी जानकारी खुद शेरगिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की थी। उन्होंने बिट्टू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तेजिंदर बिट्टू, पूर्व सचिव एआईसीसी, सह-प्रभारी हिमाचल प्रदेश से मिलना हमेशा खुश करता है। उनकी आगे की नई पारी के लिए शुभकामनाएं।’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद से एक-एक करके कई सीनियर नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस छोड़ने वाले ज्यादातर नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ समेत कई नेता शामिल हैं।

 

Continue Reading

Trending