Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मालिनी अवस्थी भी स्वच्छता अभियान में शामिल

Published

on

Loading

लखनऊ। सुप्रसिद्ध लोक गायिका एवं भारत निर्वाचन आयोग की ब्रांड अंबेस्डर मालिनी अवस्थी भी स्वच्छता अभियान में शामिल हो गई हैं। वह रविवार को लखनऊ के सुप्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर परिसर से लेकर डालीगंज बाजार तक सफाई का कार्य अपने गायक दल के साथ करेंगी।

मालिनी ने बताया कि आम जनता में सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई को प्रोत्साहित करने और जन जागरूकता के उद्देश्य से रविवार सुबह साढ़े दस बजे से मनकामेश्वर मंदिर परिसर से सफाई कार्य शुरू करेंगी। वहां से आगे बरवलिया मलिन बस्ती, जोशी टोला, अंबेडकर नगर मलिन बस्ती, सुभाष पार्क, गोकर्णनाथ मिश्रा पार्क होते हुए डालीगंज बाजार तक सफाई कार्य करेंगी।

मालिनी अवस्थी ने बताया कि उन्होंने एक सफाई गीत की रचना की है, जिसे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनके सहयोगी गायक-गायिकाएं प्रभातफेरी के रूप में गाएंगे और सफाई की महत्ता व उसके लाभ के बारे में लोगों को समझाया जाएगा। लोक गायिका ने लोगों से इस कार्य में बड़ी संख्या में आकर सहयोग देने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव: पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

Published

on

Loading

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आठ सीटों पर शुक्रवार को सुबह सात से मतदान शुरू हो गया है। जिन सीटों पर मतदान जारी है उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, नगीना (अजा), मुरादाबाद और पीलीभीत सीट शामिल है। पीलीभीत में वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद भाजपा ने जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है। वह कैबिनेट मंत्री हैं। उनके सामने चुनाव में भगवत सरन गंगवार हैं। रामपुर में पहली बार आजम खान के परिवार का सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार कई दिग्‍गजों की परीक्षा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रथम चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 7 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 14 प्रत्याशी कैराना लोकसभा क्षेत्र में हैं, जबकि सबसे कम 6-6 प्रत्याशी नगीना और रामपुर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। प्रथम चरण में कुल 14,845 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और 7,693 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमे 3,571 क्रिटिकल हैं। वहीं 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 युवा कर्मी मतदेय स्थल और 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल हैं।

मतदान केंद्रों पर सतर्कता के लिए आयोग ने 4 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त 1,272 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 150 जोनल मजिस्ट्रेट, 103 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 1,861 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्धसैनिक बलों को दी गई है। उन्होंने बताया की प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। कुल मतदाताओं की संख्या 1,44,01,543 है, जिसमें पुरुष 76,54,658, महिला 67,46,136 तथा थर्ड जेंडर 749 है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 14,845 मतदेय स्थल हैं।

Continue Reading

Trending